भारत (India) में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) तो जरूरी होता ही है, लेकिन पासपोर्ट (Passport) की भी अपनी अहमियत होती है. अगर आप कभी विदेश जाना चाहेंगे तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी. कई बार व्यक्ति को अचानक से विदेश जाना पड़ जाता है तो ऐसे में अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ेगी. पहले के समय में लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कई महीनों तक पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब चीजें पहले के मुकाबले काफी आसान हो गई है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में बने कार्ड नहीं होगें मान्य, 50 रुपये में यहां मिलेगा आधिकारिक PVC Aadhaar

अब आप ऑनलाइन (Online) प्रोसेस के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो हम आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान और सही तरीका बताएंगे जिससे आप सुरक्षित तरीके से जल्द अपना पासपोर्ट बनवा पाएंगे. चलिए जानते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं.

ऐसे करें अप्लाई

1. अगर आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा https://portal1.passportindia.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर New User Registration लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी और कैप्चा कोड डालकर Register बटन पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: जानिए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं लिंक, एक मिनट में ऑनलाइन इस तरीके से करें चेक

4. इसके बाद आपको User Login के ऑप्शन पर जाना होगा जिसमें अपनी लॉगिन आईडी भरनी होगी. फिर आप ‘Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.

5. इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जिनको आपको भरना होगा. इसके बाद Pay and Schedule पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट सेलेक्ट करनी होगी.

6. अब आप Print Application Receipt पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

7. जैसे ही आपका अपॉइंटमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन हो जाएगा, उसके बाद तीन हफ्तों में आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या है गूगल फैमिली लिंक ऐप? किस प्रकार बच्चों के स्मार्टफोन पर रखता है नजर, जानें यहां