रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. अब यात्री आसानी से क्यूआर कोड और UPI पेमेंट के जरिए ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे. इस सुविधा की वजह से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी. एक और बात बता दें कि ये सुविधा सिर्फ ऐसे स्टेशन पर होगी जहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा पहले से मौजूद है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आई बड़ी खबर, IRCTC के इस धांसू ऐप से चुटकियों में हल होगी समस्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एटीएम की तरह होती हैं लेकिन पहले इससे केवल लोकल या प्लेटफार्म टिकट निकलता था और अब रेलवे ने ऐसी सुविधा दी है कि इससे लंबी यात्रा के लिए भी टिकट निकाले जा सकते हैं. इसके लिए दक्षिण रेलवे कुछ सुधार कर रहा हैं.

रेलवे ने दी जानकारी

www.irctchelp.in द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे अब ATVM की मदद से प्लेटफार्म टिकट के साथ-साथ यात्रा के लिए टिकट भी उपलब्ध करवाया जाएगा. टिकट के लिए अब यात्रियों को QR कोड को स्कैन करना होगा और UPI के जरिए इसकी पेमेंट की जा सकेगी. बढ़ती ऑनलाइन सर्विसेज को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दी है. QR कोड आफ को मशीन पर फ्लैश होता नजर आएगा, जिसके बाद आपको इसे स्कैन करना होगा. आप किसी भी UPI ऐप की सहायता से ट्रेन टिकट का भुगतान कर सकते हैं.

पेमेंट के बारे में लें जानकारी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से शुरू की गई नई सुविधा की सहायता से यात्री अब यूपीआई ऐप के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्ट कार्ड के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी. यानी जैसे यात्री स्मार्ट कार्ड के लिए पेमेंट डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं, वैसे ही अपने प्लेटफार्म को कार्ड से जोड़कर भी पेमेंट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: रेल के लंबे सफर को अक्सर करते हैं एंजॉय? तो जीवन में एक बार इन 5 ट्रेनों में जरूर बैठे