ऐसा कहते हैं कि ‘सफर खूबसूरत है मंजिल से भी’. आज के समय में ज्यादातर लोग जल्दबाजी में विश्वास रखते हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने हर सफर को यादगार बनाने में विश्वास रखते हैं. दुनिया में बहुत तरह के लोग होते हैं. कई लोग आने-जाने के लिए तेज तरीकों को ढूंढते हैं व कुछ लोग ट्रेन (Train) की लंबी यात्राएं करना पसंद करते हैं. अपने इस लेख में हम आपको दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्राओं के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: रेलवे की काउंटर टिकट पर वेटिंग में सफर कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन पर ये नियम नहीं, आखिर क्यों?

1. पूर्वी और ओरिएंटल एक्सप्रेस

यह एक क्लासिक दक्षिण पूर्व एशियाई अनुभव है जो अधिकांश यात्रियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. इस यात्रा के माध्यम से आप सिर्फ 4 दिनों की अवधि में सिंगापुर (Singapore), मलेशिया (Malaysia), और थाईलैंड (Thailand) की  सैर कर लेंगे.

2. ट्रांस साइबेरियन एक्सप्रेस

यह यात्रा लगभग 6 दिनों तक चलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह रेल यात्रा मास्को से शुरू होकर व्लादिवोस्तोक (Vladivostok) में खत्म होती है. अगर आप सच में एक सुखद समय यात्रा में बिताना चाहते हैं तो आपके लिए यह यात्रा बेस्ट रहेगी. आपको इसका अनुभव जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर कई ट्रेनों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच, सुविधा के लिए लिया बड़ा फैसला

3. कैलिफोर्निया Zephyr

यह रेल यात्रा US की सबसे लंबी यात्रा है. बता दें कि ट्रेन शिकागो (Chicago) और सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) खाड़ी के बीच चलती है और 51 घंटे से अधिक समय तक चलती है. सभी यात्री इस दौरान सुंदर कोलोराडो घाटी, रॉकीज और सिएरा नेवादा के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं.

4. कनाडाई रेल यात्रा

यह यात्रा 3 दिनों की होती है. आप इस यात्रा के दौरान कनाडा (Canada) और इसके लुभावने नजारों का आनंद उठा सकते हैं. आपकी यह यात्रा टोरंटो (Toronto) से शुरू होती है और वैंकूवर (Vancouver) में खत्म होगी. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप सच्चे नेचर लवर हैं तो आप इस पूरी यात्रा में खिड़कियों से ही चिपके रहेंगे. इस ट्रेन में तीन तरह के ऑप्शन मौजूद होते हैं. इकोनॉमी, स्लीपर प्लस और प्रेस्टीज. फिर, डाइनिंग कार और स्काईलाइन कार हैं.

5. विवेक एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे (Indian Railways) हमारे देश की लाइफ लाइन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) की गिनती दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्राओं में होती है. इस ट्रेन का सफर 3 से 4 दिनों तक चलता है. इस दौरान कुल 59 स्टेशन पड़ते हैं. यह ट्रेन देश के उत्तर पूर्वी भाग, डिब्रूगढ़, असम में शुरू होती है और देश के सबसे दक्षिणी भाग कन्याकुमारी तक जाती है.

यह भी पढ़ें: तिरुपति के लिए क्या है IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज प्लान? जानें पूरी डिटेल्स यहां