इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए कोई ना कोई पैकेज जरूर लेकर आते हैं. इस बार IRCTC तिरुमाला तिरुपति दर्शन के लिए एक खास टूर एयर पैकेज (TIRUPATI BALAJI DARSHANAM AIR Tour Package) का ऐलान किया है.

भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा ‘तुरुमाला बालाजी दर्शन’ नाम की जगह पर एक रात, दो दिन की हवाई यात्रा की पेशकश की है और ये 5 फरवरी से शुरू होने वाली है. हैदराबाद के इस पैकेज में तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट पर लिखा ये 5 डिजिट का नंबर है बड़ा फायदेमंद, जान लें बहुत काम आएगा

क्या है IRCTC हवाई यात्रा?

IRCTC के मुताबिक, प्रति व्यक्ति सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 12, 905 रुपये रखी है, प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी की कीमत 11,220 रुपये रखी है. प्रति व्यक्ति ट्रिपल ऑक्यूपेंसी की कीमत 11,125 रुपये होगी. एक बच्चे (5 से 11 साल) के साथ बेड ऑक्यूपेंसी के लिए 10,310 रुपरे होगा.

2 वर्ष से कम बच्चों से लगभग 1500 का भुगतान करना होगा जो सीधे हवाई अड्डों के काउंटर्स पर होगा. इस पैकेज में राउंड-ट्रिप हवाई टिकट, खाना, स्थानान्तरण, मंदिर दर्शन, गाइड सेवाएं और बहुत कुछ शामिल किया गया है. 5 तारीख से शुरू होने वाली ये उड़ान 5, 12, 17, 19, 24 और 26 तक है.

यह भी पढ़ें: Railway Stations पर साइन बोर्ड पीले रंग का ही क्यों होता है? जानें दिलचस्प वजह

ड्रेसकोड रखी गई है

1. जेंट्स को सफेद धोती और शर्ट या कुर्ता पायजामा पहनना होगा.

2. महिलाओं को साड़ी, सलवार-सूट कमीज जिसमें पल्लू की अनिवार्यता के साथ पहनना होगा.

3. सभी तीर्थयात्रियों को टी-शर्ट, जीन्स जैसी चीजों को पहनने से मना किया जाएगा क्योंकि धार्मिक यात्रा के लिए किसी भी उम्र के लिए ये नियम सख्ती से बनाए गए हैं.

बता दें, अगर आपने IRCTC के इस प्लान को अपनाने जा रहे हैं तो अधिक जानकारी के लिए पहले संबंधित वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले लें. इस ट्वीट के जरिए आपको और भी जानकारियां मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Railway Budget 2022: 400 वंदे भारत ट्रेनों के अलावा रेलवे को और क्या-क्या मिला, जानें