Tiger 3 Advance Booking: आदित्य चोपड़ा की कंपनी YRF SPY Universe की पांचवी फिल्म टाइगर 3 इस दिवाली रिलीज हो रही है. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सुपरहिट फिल्मों में एक टाइगर सीरीज भी है जिसका तीसरा पार्ट 12 नवंबर दिन रविवार को रिलीज किया जाएगा. फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर दिन रविवार यानी फिल्म रिलीज के एक हफ्ते पहले ही शुरू कर दी गई है. फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस इसकी टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आपको भी फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है तो यहां बुकिंग की प्रक्रिया बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Phone Number: विराट कोहली से संपर्क कैसे करें? यहां जानें इसका सटीक जवाब

‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग कैसे करें? (Tiger 3 Advance Booking)

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘टाइगर 3 एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. अपनी टिकट बुक करो अभी. टाइगर 3 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में इस संडे यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.’

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली फ्रेंचाइजी में टाइगर का नाम भी शामिल है. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की कंपनी YRF Spy Universe की फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं और अब उस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट इस दिवाली आने वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखकर कुछ कहानी आपको समझ आएगी लेकिन वो कहानी कैसे कैसे अंजाम में आएगी वो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. इस बार टाइगर के रोल में सलमान खान (Salman Khan) कुछ अलग करने की फिराक में हैं और इस बार का विलेन भी कुछ अलग ही करने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: World Tsunami Awareness Day 2023 Theme: विश्व सुनामी जागरूकता दिवस की थीम क्या है? जानें इतिहास और उद्देश्य