देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने खाताधारकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. बैंक (Bank) की तरफ से ये चेतावनी इसलिए जारी की गई है ताकि एसबीआई (SBI) से जुड़े 45 करोड़ ग्राहक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार न हो सके. पहले भी बैंक कई बार ग्राहकों को समय-समय पर जागरूक करता रहा है. इस बार बैंक की तरफ से दो फोन नंबर जारी किए गए हैं और कहा गया है कि इन्हें भूलकर भी रिसीव न करें.

यह भी पढ़ें: जहां माल्या-चोकसी करोड़ों ले उड़े, वहीं SBI ने किसान को 31 पैसे के लिए सताया!

एसबीआई (SBI) की तरफ से इन दोनों नंबरों से फ्रॉड (Fraud) होने की आशंका जताई जा रही है. आज के समय में फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखकर ग्राहकों को किसी भी फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) से बचाने के लिए बैंक की तरफ से ये चेतावनी दी गई है. बैंक की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि एसएमएस (SMS) और ई-मेल से फिशिंग स्कैम होने की जानकारी सामने आई है. फोन करने पर ये लोग अपने आपको एसबीआई कर्मचारी बताकर ग्राहक के साथ फ्रॉड करते हैं.

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में छेड़छाड़ से हो सकती है आपको जेल, जानें क्या है नया नियम

एसबीआई (SBI) की तरफ से जिन दो नंबरों को रिसीव न करने के लिए कहा गया है वे नंबर 8294710946 और 7362951973 हैं. बैंक की तरफ से ग्राहकों को कहा गया है कि अगर आपके पास इन दोनों नंबरों से कॉल आए तो उसे रिसीव न करें.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday: मई की शुरुआत में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम

एसबीआई की तरफ से बताए गए दोनों नंबरों पर पहले सीआईडी असम (CID Assam) ने आपत्ति जाहिर की थी. सीआईडी असम ने ट्वीट कर कहा था कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को दो नंबरों 8294710946 और 7362951973 से कॉल आ रहे हैं. इन नंबर से कॉल करने वाला खाताधारक से केवाईसी के लिए कहता है और फिर मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए बोलता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि ये दोनों ही नंबर एसबीआई से नहीं जुड़े हुए हैं. एसबीआई की तरफ से असम सीआईडी को रिट्वीट करते हुए ये बात लिखी गई. एक ग्राहक के ट्वीट पर एसबीआई ने जवाब देते हुए कहा कि इन दोनों नंबरों के खिलाफ आईटी सिक्योरिटी तुरंत एक्शन लेगी.

यह भी पढ़ें: ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम Interest Rate पर Personal Loan? देखें लिस्ट