पीएफ यानी Provident Fund अकाउंट रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के भविष्य की रक्षा करता है. लेकिन पीएफ खाते से पैसे निकालने की जद्दोजहद बेहद कठिन है. कर्मचारियों को अब अपने PF Account से पैसे निकालने के लिए EPFO के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही पीएफ अकाउंट से कुछ मिनटों में पैसा निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Alert! साल 2022 आने से पहले PF खाते में जोड़े नॉमिनी का नाम, जानिए क्या है तरीका

ऑनलाइन पैसे निकालने का तरीका 

स्टेप 1. PF Account से घर बैठे पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट कर  UAN, पासवर्ड (Password) और कैप्चा कोड(Captcha code) सबमिट कर Login करना होता है.

स्टेप 2. इसके बाद नए पेज पर ऊपर की ओर आपको Online Services पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको यहां पहला ऑप्शन CLAIM लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें : Google के जरिए आप 74000 रुपए कर सकते है अपने नाम, जानिए कैसे पाएं ये सुनहरा मौका

स्टेप 3. अब जो पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा उसमें अपनी पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें. इसके साथ ही बैंक अकाउंट नंबर वाले बॉक्स में बैंक अकाउंट नंबर की आखिरी चार डिजिट नहीं दी होंगी. इन्हें आपको खुद सबमिट करना होगा. सुरक्षा के लिहाज से ये स्टेप बेहद जरूरी है.

स्टेप 4. आखिरी चार डिजिट भरने के बाद Verify पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 5. इसके बाद पेज के नीचे की ओर Proceed For Online Claim पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें : शादीशुदा लोगों लिए खुशखबरी! सरकार की इस योजना से हर महीने मिल सकते है 5000 रुपए

स्टेप 6. यहां आखिरी लाइन I want to apply for की दिखाई देगी. इसके सामने Select Claim Option पर क्लिक करें. यहां Full EPF Settlement, EPF Part withdrawal (loan/advance) और Pension Withdrawal के ऑप्शन दिखेगा.

स्टेप 7. अब इसी पेज पर कुछ और जानकारी सामने खुल जाएगी. इसमें फॉर्म-15G, घर का पता, चेक या बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है.

यह भी पढ़ें : ATM से कैश नहीं निकलने के बाद भी आपके अकाउंट से कटे हैं पैसे तो जानें फौरन क्या करें

स्टेप 8. इसके बाद सबसे नीचे लेफ्ट साइट में I am applying…लिखा होगा. वहीं लाइन की शुरुआत में एक छोटा-सा बॉक्स बना होगा. इस बॉक्स पर क्लिक करें.

स्टेप 9. अब नीचे की ओर Get Aadhaar OTP लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.

यह भी पढ़ें : अगर आप भी है PF खाताधारक तो मिल सकता है 1 लाख तक का फायदा

स्टेप 10. आपको ये OTP नीचे दिए गए बॉक्स में सबमिट करना होगा. अब पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. लगभग 5 से 10 दिनों की अवधि के भीतर पीएफ का पैसा आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : सरकारी पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा कराएं लाइफ सर्टिफिकेट