विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google एक स्कॉलरशिप के तहत आपको 74000 रुपए जीतने का सुनहरा मौका दे रही है. यह राशि एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी. हालांकि Google द्वारा स्कॉलरशिप का यह मौका सिर्फ महिलाओं को दिया जाएगा. ताकि महिलाओं की तकनीक की ओर रुचि को बढ़ाया जा सके.जो छात्राएं कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है, यह स्कालरशिप उनके लिए वरदान साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें : अपने मोबाइल से थर्ड पार्टी ऐप को गूगल एक्सेस दिया है तो जल्दी करें बदलाव

रेगुलर छात्राएं ही कर पाएंगी रजिस्टर्ड

गूगल यह स्कॉलरशिप कंप्यूटर साइंस की छात्राओं को दे रहा है. इस स्कॉलरशिप के लिए चुनी गई सभी महिलाओं को 74000 की राशि साल 2022–23 में दी जाएगी. इसके साथ ही जिन छात्राओं ने साल 2021–22 में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए रेगुलर विद्यार्थी के तौर पर किसी कॉलेज में नाम दर्ज करवाया है, वे ही इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है.

यह भी पढ़ें : BHIM, Phonepe के AutoPay के बारे में जानिए सबकुछ, दिलाएगा बार-बार पेमेंट से आजादी

लिखना होगा 400 शब्दों का आर्टिकल

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राओं को कंप्यूटर साइंस व कंप्यूटर इंजीनियर संबंधी रिलेटिड कोर्स करना जरूरी है. जो छात्राएं ग्रेजुएशन के दूसरे साल में है वे भी इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकती है. इसके साथ ही छात्राओं को कंप्यूटर साइंस की फील्ड में किस तरह सुधार हो सके उस पर 400 शब्दों का लेख लिखना होगा.

यह भी पढ़ें : WhatsApp के इस जबरदस्त फीचर के साथ बढ़ाएं अपनी Privacy, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल

कैसे करें स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई 

Google द्वारा इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा

अप्लाई के लिए – https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/generation-google-scholarship-apac/

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Google द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर कर सबमिट का बटन दबाना होगा.