स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. ऑनलाइन कामों को जल्दी से निपटाने के लिए स्मार्टफोन काफी सुविधाजनक होती है. इसके लिए हम कई तरह के ऐप को अपने मोबाइल में रखते हैं. वहीं, कई ऐप ऐसे होते हैं जिसे इंस्टॉल करने के बाद सीधे गूगल से साइनअप का ऑप्शन आता है. ऐसे में बिना सोचे समझे हम गूगल से साइनअप कर लेते हैं. लेकिन ये तरीका आपको मुश्किल में डाल सकते हैं. इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत हैं.

यह भी पढ़ेंः 1 नवंबर से फिर पड़ेगी आम आदमी की जेब पर मार, बैंक चार्ज से लेकर LPG बुकिंग तक बदले ये नियम

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप को गूगल का एक्सेस देते हैं तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है. इन वजहों से आपके साथ कभी भी फ्रॉड हो सकता है. लेकिन आप इस सेटिंग को बदल सकते हैं और थर्ड पार्टी ऐप को गूगल एक्सेस देने से रोक सकते हैं.

दरअसल जब हम किसी ऐप पर गूगल अकाउंट से लॉगिन करते हैं तो उसे गूगल का एक्सेस मिल जाता है. वह हम पर गूगल के जरिए पूरी तरह नजर रख सकता है. जैसे हम क्या सर्च कर रहे हैं, क्या टाइप कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ ऐप को आपकी ईमेडल आईडी का भी एक्सेस मिल जाता है, जो सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिहाज से ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः PhonePe लाया है हर महीने 23 हजार कमाने का मौका, जान लें कहीं देर न हो जाए

ऐसे करें सेटिंग में बदलाव

– एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं.

– सेटिंग में जाने के बाद गूगल अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको उन सारे ऐप्स की जानकारी मिल जाएगी, जिन पर आपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर रखा है.

– अब आप जिस ऐप से गूगल एक्सेस को हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

– सिक्यॉरिटी सेक्शन में जाकर थर्ड पार्टी ऐप विद अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करके manage third party app access पर क्लिक करें.

– अब आपको उन ऐप की जानकारी मिलेगी जहां गूगल एक्सेस से लॉगिन होगा, जिससे बाहर आना चाहते हैं उस पर क्लिक करके रिमूव एक्सेस कर दे.

यह भी पढ़ेंः फ्री में पाना चाहते हैं OTT सब्सक्रिप्शन? Netflix, Amazon, Hotstar का इन तरीकों से उठा सकोगे मजा