देश में इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. रोजाना पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) से आम आदमी की जेब पर काफी फर्क पड़ रहा है. ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है कि आने वाली 1 तारीख से बैंक भी आपकी जेब ढीली करेगा. आपको बता दें कि अब आपको अकाउंट में पैसे जमा करने से निकालने तक के लिए चार्ज देना होगा. इसके अतिरिक्त कई और नियम बदले जाएंगे जो आपके रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price 31 October: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी, पेट्रोल पंप पर जाने से पहले जान लें

इन्हीं के साथ-साथ 1 नवंबर 2021 से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Booking) का भी नियम बदलने वाला है. इसके अलावा रेलवे भी एक तारीख से अपने टाइम टेबल में बदलाव करने जा रही है. 1 नवंबर 2021 से होने वाले बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

बैंक के नियमों में बदलाव

आज के समय में सभी लोगों के लिए सेविंग अकाउंट खोलना आवश्यक हो गया है. आपको बता दें कि अब आपको अपने सेविंग अकाउंट में 1 महीने में 3 बार से ज्यादा धन जमा करने पर अलग से चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. सबसे पहले इस नियम को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने लागू किया है.

यह भी पढ़ेंःLPG Cylinder Price Hike: इस दिवाली पकवान बनाना पड़ेगा महंगा, बढ़ने वाले हैं सिलेंडर के दाम

1 नवंबर 2021 आपको लोन अकाउंट पर भी भुगतान करना पड़ेगा. यह रकम 150 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 1 नवंबर 2021 से तय लिमिट से अधिक बैंकिंग करने वाले ग्राहकों से शुल्क (Banking Charges) वसूला जाएगा. बैंक ने कहा कि अकाउंट में सिर्फ तीन बार ही आप मुफ्त में पैसा जमा करवा सकेंगे. चौथी बार जमा करवाने पर आपको 40 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में जनधन खाते खुलवाए गए थे. यदि आपने भी जनधन खाता खुलवाया है तो बैंक के नए नियमों से आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. पैसा जमा करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. हां, अगर आप तय सीमा से ज्यादा बार अपने अकाउंट से पैसे निकालेंगे तो आपको 100 रुपये के चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए OTP आवश्यक

1 नवंबर 2021 से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) को आपके घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया में भी बदलाव आएगा. अब गैस बुकिंग (Gas Booking) कराने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. बिना OTP की सहायता से आप एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा जब तक आप अपने डिलीवरी ब्वाॅय को OTP नहीं बताएंगे तब तक आपको सिलेंडर मुहैया नहीं करवाया जाएगा. बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर यह नियम लागू नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें

ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव आएगा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) 1 नवंबर 2021 से देश भर की ट्रेनों की टाइम टेबल (Indian Railways Timetable) को बदलने वाली है. इससे पहले रेलवे 1 अक्टूबर 2021 को ही टाइम टेबल को बदलने की योजना बना रही थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. 1 नवंबर से नई समय सारिणी को लागू किया जाएगा. इसी के साथ 13 हजार पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train), 7 हजार माल गाड़ियों (Goods Train) के साथ-साथ, करीब ढाई दर्जन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों (Rajdhani Express Trains) के समय बदल दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान