तेल कंपनियों द्वारा रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में पहले से ही बदलाव किया जा रहा है. प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. ऐसे में आप सभी को एक और झटका लग सकता है. इस दिवाली आपके खाना बनाने के इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम तो पहले से ही लोगों की कमर तोड़ रहे हैं अब गैस सिलेंडर भी इसमें शामिल हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें गैस की कीमतों में हर महीने की 1 तारीख को बदलाव किया जाता है. इससे पूर्व अक्टूबर के महीने में गैस की कीमतें बढ़ाई गई थी. वही सितंबर और अगस्त के महीने में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया गया था. बता दें कि सितंबर की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वही बात करें अगस्त महीने की तो उसमें सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए गए थे. जबकि 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें

100 रुपये से ज्यादा का नुकसान

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलपीजी सिलेंडर को लागत से कम मूल्य पर बेचने से होने वाला नुकसान अब 100 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में दिवाली के त्योहार से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.

इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी इंधन कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर के दाम में सरकार की मंजूरी मिलने के बाद बढ़ोतरी कर सकती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों से जुड़े सूत्रों से पता चलता है की रसोई गैस सिलेंडर की लागत और खुदरा बिक्री मूल्य का अंतर बढ़ चुका है और इस नुकसान की भरपाई करने के लिए अभी तक सरकार ने कोई सब्सिडी मंजूरी नहीं की.

यह भी पढ़ेंः अब राशन दुकान पर मिलेंगे गैस सिलेंडर, सरकार की इस नई स्कीम के बारे में जानें

6 अक्टूबर को बढ़े थे 15 रुपये

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 6 अक्टूबर 2021 को किया गया था. उस समय 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया गया था. बता दें कि जुलाई महीने से लेकर अब तक इसके दामों में 90 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें सब्सिडी पर सरकार साल में एक परिवार को 12 गैस सिलेंडर मुहैया करवाती है. इस वक्त दिल्ली और मुंबई में सब्सिडी पर मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में इसका दाम 926 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Petrol, diesel prices today: लगातार तीसरे दिन बढ़े तेल के दाम, अपने शहर के ताजा रेट जानें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमतें

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अक्टूबर के महीने में इसकी कीमत 60% से ज्यादा बढ़कर 800 डॉलर (करीब 59,895 रुपये) प्रति टन पर पहुंच गई है. वही बात करें ब्रेंट क्रूड ऑयल की तो वह 85.42 डॉलर करीब (6,395 रुपये) प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः क्या 1 नवंबर को बढ़ेंगे LPG गैस सिलेंडर के दाम? जानें वजह