देश की जनता के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. सरकार की नई योजना के तहत जल्द ही आप सरकारी राशन दुकानों से गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे. इसके अतिरिक्त लोग इंश्योरेंस का प्रीमियम या डाकघर की अपनी मासिक बचत योजना की किस्त जैसी वित्तीय सेवाओं का भी फायदा उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः क्या 1 नवंबर को बढ़ेंगे LPG गैस सिलेंडर के दाम? जानें वजह

बुधवार को सरकार ने कहा कि वह उचित मूल्य की दुकानों (Fair Price Shops)  में छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री और वित्तीय सेवा मुहैया कराने की इजाजत दे सकती है. उचित मूल्य की दुकानों को ज्यादातर लोग सरकारी राशन दुकान के नाम से जानते हैं. बता दे कि खाद्य सचिव सुधांशु पांडे और राज्यों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इन सभी योजनाओं को शुरू करने पर बातचीत हुई है.

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

सरकारी राशन दुकानों की फाइनेंसियल वायबिलिटी बढ़ाने पर होगा काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. बैठक के बाद खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा FPS (Fair Price Shops) की फाइनेंसियल वायबिलिटी को बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाए जाएंगे. छोटे एलपीजी सिलेंडर की FPS के जरिए रिटेल बिक्री की योजना पर विचार चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पूरी सहायता का वादा किया

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छोटे एलपीजी सिलेंडर की राशन की दुकानों के जरिए रिटेल बिक्री के प्रस्ताव को काफी पसंद किया है. उन्होंने कहा है कि इस योजना में दिलचस्पी रखने वाले राज्य और केंद्र सरकार को वह जरूरी समर्थन देंगे.

यह भी पढ़ेंः हर घर दस्तक अभियान: अगले महीने से घर-घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने लगातार कई ट्वीट करके बताया कि सरकारी राशन दुकानों के जरिए छोटे गैस सिलेंडर की बिक्री की योजना पर काम चल रहा है. सभी राज्य की सरकारों और केंद्र सरकार को इस बारे में राशन डीलरों को जागरूक करना होगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनका मंत्रालय सरकारी राशन की दुकानों की फाइनेंसियल वायबिलिटी को बढ़ाने के लिहाज से पहले से ही कोशिश में लगा हुआ है. देश में 5.2 लाख उचित मूल्य की दुकान यानी सरकारी राशन दुकान मौजूद हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकारी राशन दुकानों के जरिए सब्सिडी पर लोगों को राशन मुहैया करवाया जाता है.

यह भी पढ़ेंः कौन है काम्या पंजाबी? कांग्रेस का हाथ थाम कर की राजनीति में एंट्री