Rule Changed from 1st August 2023: साल 2023 के आठवें महीने यानी अगस्त की शुरुआत हो चुकी है. 1 अगस्त 2023 से कुछ सरकारी नियमों में बदलाव होंगे जो आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं. आमतौर पर हर महीने की 1 तारीख को सरकारी नियमों में बदलाव होते रहते हैं और वैसा ही इस बार भी हुआ है. इस बदलाव का असर पूरे देश के नागरिकों की जेबों पर पड़ने वाला है बस ये असर किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा होगा. इसमें गैस सिलेंडर, बैंकिंग जैसे तमाम सरकारी दफ्तरों के नियम होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इन बदलावों का आपकी जेब पर क्या असर पड़ने वाला है?

यह भी पढ़ें: Gadar 2 से पहले Sunny Deol की सीक्वल फिल्में अब तक रही है फ्लॉप!

1 अगस्त 2023 से कहां-कहां हुए बदलाव? (Rule Changed from 1st August 2023)

हर महीने की पहली तारीख को देश के कई जरूरी नियमों में बदलाव किये जाते हैं. इन बदले हुए नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है फिर भी इन नियमों को आम जनता स्वीकार करती है. तो चलिए आपको बताते हैं ये बदले हुए नियम कैसे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.

गैस सिलेंडर: सरकारी कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीतमों में 100 रुपये की कटौती की है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. हर 1 तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के बारे में लोग जानना चाहते हैं तो ये राहत की खबर है.

आईटीआर फाइल: 31 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो इसकी पेनाल्टी लगेगी. बिना पेनाल्टी के आप वित्तीय वर्ष के लिए ITR File नहीं कर पाएंगे. जुर्माने के तौर पर आपको इनकम टैक्स विभाग की धारा 139(1) के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही जिन लोगों की सालाना इनकम 5 लाख से कम है तो उन्हें 1000 रुपये जुर्माना देना है.

ट्रैफिक नियम: 1 अगस्त से ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव हुए हैं. 1 अगस्त से ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के बिना गाड़ी चलाने पर 5-5 हजार रुपये का चालान कट सकता है. इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े जाने पर 6 महीने की जेल भी हो सकती है.

बैंकों के नियम: 1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़े नियमों में बदलाव हुए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई के निर्देश पर भुगतान पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया है. बैंक ने इसके लिए ग्राहकों को सूचित भी किया है.

यह भी पढ़ें: Credit Card यूजर्स लेकर Tax Payers और आम लोगों की जिंदगी 1 अगस्त से कितनी बदल जाएगी!