Credit Card इस्तेमाल करने वाले लोग से लेकर गृहणियों और टैक्सपेयर्स के लिए अगस्त 2023 के महीने में बहुत कुछ बदलने वाला है. अगस्त में कुछ ऐसे ही बदलाव हो रहे हैं जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. ऐसे में आपको इन बातों को जान लेना चाहिए जिससे आपका बजट बिगड़ने वाला है.

Credit Card यूजर्स के होगा बड़ा बदलाव

अगर आप Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को अब Cashback और इंसेंटिव प्वाइंट कम मिलेंगे. ये बदलाव 12 अगस्त से लागू होगा. वहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट पर Flight, Hotel Payment और Myntra पर खरीदारी करते हैं तो अब 5 फीसदी की जगह 1.5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Highest Taxpayer Indian: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स अंबानी, अडानी और टाटा नहीं

टैक्सपेयर्स के लिए को लगेगा जुर्माना

अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई तक नहीं भरा है तो अब आपको जुर्माना लगेगा. टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो गई है. अब आप अगस्त में टैक्स भर रहे हैं तो आपके इनकम के मुताबिक, जुर्माना भरना होगा. आपके पास देरी से रिटर्न फाइल करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय होगा.

यह भी पढ़ेंः Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

कर्नाटक कैबिनेट ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 1 अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत (Nandini milk Price) तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी होगी. नंदिनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के प्रोडक्ट्स का ब्रांड नाम है.

गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतों की समीक्षा की जाती है. ऐसे में अगस्त के महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां आमतौर पर 1 और 16 तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव कर सकती हैं. वहीं सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Bank Holiday August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद रहने वाला है बैंक, समय से निपटा लें जरूरी काम!

बैंक आपको करेगी परेशान

अगर आपके पास जरूरी बैंकों के काम हैं तो उसे समय देखकर पहले ही निपटा लें. क्योंकि अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, ये अलग-अलग रिजन के मुताबिक होगा. लेकिन अगर आपने जरूरी काम नहीं निपटाया है तो आप बैंक की छुट्टी से परेशान हो सकते हैं.