Highest Taxpayer Indian: देश में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख नजदीक आ चुकी है. इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आखिरी तारीख (ITR Last Date) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. काफी लोगों ने अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं वहीं अभी भी काफी लोग टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं. इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय एक सवाल जरूर आपके दिमाग में आया होगा कि, इस देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला शख्स कौन है. इसके बाद आप खुद ही इसका जवाब सोच कर अंबानी, अडानी या टाटा-बिड़ला के बारे में सोच लिया होगा. लेकिन आपको बता दें, इनमें से कोई Highest Taxpayer Indian नहीं है.

Highest Taxpayer Indian

भारत में अगर इंडिविजुअल इनकम टैक्स भरने की बात आती है तो अंबानी, अडानी, टाटा-बिड़ला पर दूसरे सेक्टर के लोग भारी पड़ जाते हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार थे. अक्षय कुमार ने पिछले साल 29.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा कराया था. उन्होंने अपनी साल भर की कमाई 486 करोड़ रुपये बताई थी.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund में केवल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ये दस्तावेज नहीं तो भूल जाएं रिफंड

अक्षय कुमार की इनकम

अक्षय कुमार केवल एक्टिंग से ही पैसा नहीं कमाते हैं. हालांकि, वह साल में सबसे ज्यादा फिल्म करने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार अपना प्रोडक्शन हाउस और स्पोर्ट्स टीम चलाते हैं. विभिन्न ब्रांडों के एंडोर्समेंट से भी उनकी भारी-भरकम कमाई होती है.इस वजह से वह भारत में इंडिविजुअल इनकम टैक्स भरने के मामले में नंबर-1 हैं. इससे पहले साल 2021 में यानी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उन्होंने 25.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा किया था. वह उस साल भी देश के सबसे बड़े इंडिविजुअल इनकम टैक्सपेयर रहे थे. उसके लिए अक्षय कुमार को ‘सम्मान पात्र’ अवार्ड दिया गया था.

MS Dhoni मार सकते हैं बाजी

चालू सीजन की बात करें तो चूंकि अभी टैक्स भरे ही जा रहे हैं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सबसे बड़े टैक्सपेयर के बारे में नहीं बताया है. हालांकि अभी जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उनके हिसाब से इस साल पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाजी मारते दिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 38 करोड़ रुपये का भारी-भरकम एडवांस इनकम टैक्स जमा कराया है.

यह भी पढ़ेंः Saving Plan: रोजाना 100 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, फटाफट जानें कैसे

अब आप जान लीजिए कि इतने बड़े कारोबाड़ी अडानी और अंबानी सबसे बड़े टैक्स पेयर क्यों नहीं होते. क्योंकि ज्यादातर कारोबारियों के पास निजी संपत्ति न होकर उनकी कंपनियों के नाम प्रॉपर्टी होती है. ऐसे में उनकी कमाई कंपनी की हिस्सेदारी में जाती है. इस वजह से वह कॉरपोरेट इनकम टैक्स भरते हैं.