Saving Plan: हर रोज सभी व्यक्ति कुछ न कुछ कमाने के बारे में सोचते हैं. कुछ लोग तो बहुत सारा पैसा कमाते हैं. लेकिन बचत नहीं कर पाते हैं. हालांकि, महंगाई के दौर में बचत हो पाना भी कभी-कभी मुश्किल होता है. मौजूदा समय में महंगाई चरम सीमा पर है. लेकिन अगर आपको अपने भविष्य के लिए तैयार रहना है तो आपको सेविंग करना बहुत ही जरूरी है. वैसे तो कई सारे Saving Plan हैं. जिसमें सेविंग कर पैसा बनाया जा सकता है. लेकिन अगर आपसे हम कहें की आप रोजाना 100 रुपये की बचत से करोड़पति बन सकते हैं तो आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन आप जो रोजाना एक्ट्रा चाय कॉफी पी कर पैसे खर्च करते हैं बस आप उसकी बचत कर करोड़पति बन सकते हैं.

Saving Plan जिससे आप बन सकते हैं करोड़पति

आप रोजाना 100 रुपये इधर उधर में खर्च देते होंगे. वैसे लोग 100 रुपये से ज्यादा सिगरेट और पान पर खर्च कर देते हैं. लेकिन आप इस पैसे को बचत कर लंबे समय तक रोजाना बचत करने का सोचें तो आपके पास भविष्य में ढेर सारा पैसा जमा हो जाएगा. जिससे आप अपनी रिटायरमेंट के बाद जिंदगी आराम से जी सकते हैं. चलिए आपको हम इसका सही तरीका बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Bank Interest Rates: इस बड़े बैंक ने महंगा किया कर्ज, अब EMI भी होगी महंगी

अगर आप रोजाना 100 रुपये बचाते है तो महीने में आप 3000 रुपये बचा रहे हैं. अब इस पैसे को आप सही Saving Plan में निवेश करें जिसमें आपको ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें आप लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड या NPS में निवेश कर सकते हैं. इन निवेशों में कंपाउंड इंट्रेस्ट पर ब्याज मिलता है जिसे आप चक्रवृद्धि ब्याज कहते हैं. अगर आपने ये निवेश 25 साल की उम्र से शुरू किया है तो 60 साल की उम्र तक आप निवेश कर सकते हैं और 35 साल में ये फंड 12.60 लाख रुपये का होगा.

यह भी पढ़ेंः PF Rules: घर खरीदने के लिए कैसे निकाल सकते हैं एडवांस पीएफ, जानें नियम

अब इस 35 सालों में आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट पर ब्याज मिलता है तो ये 1.02 करोड़ की राशि बन जाएगी. हालांकि, आप अगर 25 साल के बाद निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा राशि निवेश करनी होगी.