World Savings Day 2023 Theme: इस दुनिया में हर दिन कोई ना कोई खास दिन होता है जिसको हर जगह सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे ही 30 अक्टूबर का भी एक इतिहास है जिसका नाम विश्व बचत दिवस (World Savings Day) है. हर साल 30 अक्टूबर को ही ये दिन मनाया जाता है और इसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था और व्यक्तियों के लिए बचत को बढ़ावा देना बताया गया है. दुनिया के कई देशों में ये दिन मनाते हैं क्योंकि बचत करना हर किसी के लिए जरूरी है. बचत भले ही छोटी हो लेकिन ये छोटी बचत ही आगे चलकर बड़े-बड़े कामों में साथ देती है. चलिए आपको इस साल की थीम बताते हैं और साथ ही इसका इतिहास और उद्देश्य भी बताएंगे.

यह भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023 Point Table Update: वर्ल्ड कप 2023 का अपडेट प्वाइंट टेबल और शेड्यूल यहां देखें

क्या है इस साल विश्व बचत दिवस का थीम? (World Savings Day 2023 Theme)

इंसान के जीवन में बचत छोटी हो या बड़ी हो लेकिन वो बचत कई जरूरी कामों को कर देती है. इसलिए हमेशा बचत के बारे में बड़े भी कहते हैं और कई म्युचुअल फंड की कंपनियां भी कहती हैं. 30 अक्टूबर को हर साल विश्व बचत दिवस तो मनाया ही जाता है लेकिन हर बार इसकी थीम भी बदल दी जाती है. अंतर्राष्ट्रीय बचत बैंक कांग्रेस ने विश्व बचत दिवस को स्थापित किया था और हर साल थीम भी वही बदलते हैं. विश्व बचत दिवस 2023 की थीम ”बचत के माध्यम से अपना कल जीते” (Conquer your Tomorrow) है. इसी के आधार पर आपको भी बचत शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि ये आने वाले भविष्य के लिए आपको और आपके परिवार को सिक्योर करता है.

विश्व बचत दिवस मनाने का इतिहास (World Savings Day History)

30 अक्टूबर 1924 को पहला विश्व बचत दिवस (World Savings Day) मनाया गया था. बचत के महत्व को प्रोत्साहित करने और बैंकों में लोगों के विश्वास को बढ़ाने के लिए ये दिन पेश किया गया था. इटली के मिलान में अंतर्राष्ट्रीय बचत बैंक कांग्रेस (बचत बैंकों की विश्व सोसायटी) के दौरान इस दिन को मनाने की स्थापना की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य जनता को मुख्य तौर पर बचत के महत्व से अवगत कराना है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले विश्व युद्ध के बाद लोग बचत को लेकर आश्वस्त नहीं थे. बचत बैंकों में बचत को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों, कार्यालयों, खेल और महिलाओं के संघों में भी मदद करने का काम किया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनस्वी ममगई? जिनकी हुई Bigg Boss 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री