Point Table Update: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित किया गया है. इस टूर्नामेंट में विश्व के 10 टीमें शामिल हैं. जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम हिस्सा ले रही है. सभी टीमें प्वाइंट टेबल (Point Table Update) से अगले पायदान यानी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

ये सभी 10 टीमें वर्ल्ड कप रॉबिन फॉर्मेट के तहत हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक टीम 9 लीग मैच खेलेंगे. वहीं लीग मैच में जीतने वाले टॉप 4 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. वहीं सेमीफाइनल मैच के बाद दो टीमें फाइनल खेलेंगी. जिसमें से दो टीमें 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी.

Point Table Update लीग मैच

टीममैचजीतहारNRRप्वांइट
भारत880+2.45616
साउथ अफ्रीका862+1.37612
ऑस्ट्रेलिया862+0.86112
न्यूजीलैंड844+0.3988
पाकिस्तान844+0.0368
अफगानिस्तान844-0.3388
बांग्लादेश826-1.1424
श्रीलंका826-1.1604
नीदरलैंड725-1.3984
इंग्लैंड716-1.5042

Team India Match Schedule लीग मैच

DateTimePlaceTeamVerdict
8 अक्टूबर2 PMचेन्नईऑस्ट्रेलियाजीत 6 विकेट से
11 अक्टूबर2 PMदिल्लीअफगानिस्तानजीत 8 विकेट से
14 अक्टूबर2 PMअहमदाबादपाकिस्तानजीत 7 विकेट से
19 अक्टूबर2 PMपुणेबांग्लादेशजीत 7 विकेट से
22 अक्टूबर2 PMधर्मशालान्यूजीलैंडजीत 4 विकेट से
29 अक्टूबर2 PMलखनऊइंग्लैंडजीत 100 रनों से
2 नवंबर2 PMमुंबई, वानखेड़ेश्रीलंकाजीत 302 रनों से
5 नवंबर2 PMइडेन गॉर्डनसाउथ अफ्रीकाजीत 243 रन से
12 नवंबर2 PMबेंगलुरुनीदरलैंड

टीम इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजे अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.