Onion Price Hike: देश भर में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इस बीच प्याज के दामों में आग लगी हुई है. प्याज की कीमतें धीरे-धीरे नहीं बढ़ी है बल्कि एक से दो दिन में दोगुने हो गए हैं. नवरात्र के समय प्याज के दाम 30 से 40 रुपये किलो बेचे जा रहे थे. लेकिन नवरात्र खत्म होते ही प्याज के अधिकतम दाम 70 से 80 रुपये किलो हो गए हैं. उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर भी प्याज की अधिकतम कीमत (Onion Price Hike) 70 रुपये किलो और न्यूनतम कीमत 17 रुपये बताई जा रही है. वहीं दाल की कीमतें पहले ही आम लोगों के पसीने छुड़ा रही है.

Onion Price Hike: प्याज की कमी या काला बाजारी पर लगाम लगाने में सरकार फेल

पांच राज्यों में चुनाव के बावजूद सरकार महंगाई पर बात नहीं करना चाहती है. सरकार के मुद्दों में महंगाई का नामों निशान नहीं है. सरकार केवल विकास की बात कर रही है. देश को विकसित देश के पायदान पर खड़ा कर दिया है. लेकिन आम लोगों की सरकार को सूद नहीं है कि, वह अपना घर कैसे चला रही है. दाल की कीमतें आसमान पर हैं चना, अरहर, मूंग तो छोड़े मसूर दाल की कीमत आसमान छू रही हैं. वहीं, अब रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्याज की कीमतों में आग लगी है.

यह भी पढ़ेंः 2000 Notes जमा करने की बैंक की डेडलाइन खत्म तो अब कहां कर सकते हैं जमा, जान लीजिए

टमाटर के साथ भी हुआ था ये हाल

ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या प्याज की देश में कमी हो गई है. क्योंकि दो दिन पहले ही प्याज की कीमत जहां 30 से 40 रुपये थी. दो दिन में एकाएक कीमत 70 से 80 रुपये किलो कैसे हो गई. कुछ ऐसा ही हाल कुछ महीने पहले टमाटर के साथ भी हुआ था. जहां एकाएक टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहे थे. लेकिन एक महीने बाद कीमत 5 रुपये किलो पर आ गई. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि, क्या फसल उगाने के बजाए खादान से निकाले जा रहे हैं. इन बातों से साफ है कि, इन चीजों की काला बाजारी हो रही है और सरकार काला बाजारी रोकने में फेल साबित हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Tomato Price: बारिश के कारण फसल खराब होने वाले टमाटर का भाव एक ही महीने में 200 से सीधे 5 रुपये किलो तक कैसे पहुंचा

नवरात्र के बाद प्याज की काला बाजारी शुरू

आपको बता दें, नवरात्र के दौरान ज्यादातर हिंदू परिवार प्याज से लेकर लहसून तक का त्याग कर देते हैं. वहीं, मांसाहारी भोजन भी बंद कर देते हैं. ऐसे में नवरात्र में प्याज की खरीदारी कम हो गई. वहीं, नवरात्र खत्म होते ही प्याज की खरीदारी बढ़ी है. ऐसे में प्याज की कीमतों को बढ़ा कर मुनाफा कमाने की काला बाजारी शुरू हो गई है.

बता दें, दिल्ली में प्याज की कीमत 60 रुपये किलो है. वहीं नोएडा और एनसीआर में 70 रुपये किलो प्याज बिक रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में भी प्याज की कीमत 50 रुपये किलो से अधिक है.