PVR INOX Passport: कोरोना के दौरान थिएटर्स बंद हुए और फिल्में देखने की लोगों की दिलचस्पी ओटीटी पर हो गई. थिएटर्स खुले लेकिन हर फिल्म की कमाई अब वैसी नहीं हो रही जैसी हुआ करती थी. थिएटर्स में जो भीड़ देखने को मिलती थी वो अब शायद ही आपको देखने को मिलती हो. इसी परेशानी से सिनेमाघरों के मालिक जूझ रहे हैं और अब इसका एक नया तोड़ निकाला गया है. पीवीआर आईनॉक्स ने एक स्कीम निकाली है जिसमें आप 1 महीने में 699 रुपये में 10 फिल्में देख सकते हैं. इससे आपके पैसों की काफी बचत होने वाली है, तो चलिए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 40: ‘जवान’ की कमाई में भारी गिरावट, जानें अब तक का कलेक्शन
मात्र 699 रुपये में देखें 10 फिल्में (PVR INOX Passport)
पीवीआर आईनॉक्स सिनेमा ने एक ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि 10 फिल्में 699 रुपये में है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम पीवीआर आइनॉक्स महसूस करते हैं कि फिल्मों को पसंद करने वालों को हर फिल्म थिएटर्स में देखनी चाहिए. हां ये उतना ही आसान है जितनी आसानी से हमने कहा लेकिन हमने इसे कर दिखाया है. सिर्फ आपके लिए क्योंकि हमारे लिए आपकी च्वाइस, आपकी आजादी और आपके ओपीनियन मैटर करते हैं. पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है इसके खरीदिए.’
We at PVR INOX feel, that movie lovers of India deserve the freedom to watch every movie. Yes, this was easier said than done, but we have made it happen, only for you, because for us, your choice, your freedom, your opinion matters.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) October 15, 2023
Introducing #PVRINOXPassport #PVRHeardYou2… pic.twitter.com/Opi4ktKghL
इसके साथ एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जिसमें आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके पोस्टर में लिखा है कि 10 फिल्में देखिए सिर्फ 699 रुपये में एक महीने के लिए ये ऑफर वैलिड है. इसके लिए 20,000 पास बनाए गए हैं जो जल्दी आएगा वो जल्दी पाएगा. ये ऑफर उन सिनेमा प्रेमियों के लिए है जो महीने में 10 से 15 फिल्में थिएटर्स में देख लेते हैं. वैसे भी आने वाले समय में कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं तो आपको इस ऑफर का आनंद उठाना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में सिर्फ ढाई महीने बचे हैं और ऐसे में कई सारी फिल्में आने वाली हैं लेकिन कुछ फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में लियो, टाइगर नागेश्वर, तेजस, टाइगर 3, योद्धा, एनिमल, सैम बहादुर, सालार और Dunki जैसी फिल्में आने वाली हैं. साल 2023 में कई सारी फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की है जिसमें फिल्म पठान और फिल्म जवान ने 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इसके अलावा गदर 2, तू झूठी मैं मक्कार, और फुकरे 3 जैसी फिल्मों ने भी अच्छी कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Upcoming Movies: ‘सिंघम अगेन’ समेत आने वाली हैं दीपिका पादुकोण की ये धांसू फिल्में, देखें लिस्ट