Jawan Box Office Collection Day 40: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और इन दिनों में फिल्म ने 1100 करोड़ की वर्ल्डवाइड मकाई की और भारत में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म की कमाई अभी भी जारी है जबकि इसके बाद कई सारी फिल्में रिलीज हुईं और थिएटर्स से उतर गईं. लेकिन फिल्म जवान अभी भी थिएटर्स में लगी है और ठीक-ठाक कमाई कर रही है. अब फिल्म की कमाई कितनी हुई है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Upcoming Movies: ‘सिंघम अगेन’ समेत आने वाली हैं दीपिका पादुकोण की ये धांसू फिल्में, देखें लिस्ट

फिल्म जवान ने 40 दिनों में कितनी कमाई की है? (Jawan Box Office Collection Day 40)

Sacnilk के अनुसार, फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 74.05 करोड़, चौथे दिन 80.5 करोड़, पांचवे दिन 30.5 करोड़, छठवें दिन 27.50 करोड़, सातवें दिन 23.02 करोड़, आठवें दिन 19.50 करोड़, 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन 30.91 करोड़, 11वें दिन 36.52 करोड़, 12वें दिन 16.75 करोड़, 13वें दिन 14.04 करोड़, 14वें दिन 12 करोड़, 15वें दिन 8.9 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 15 करोड़, 19वें दिन 5.50 करोड़, 20वें दिन 5 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़,

23वें दिन 5.13 करोड़, 24वें दिन 8.50 करोड़, 25वें दिन 8 करोड़, 26वें दिन 8.14 करोड़ और 27वें दिन 3 करोड़, 28वें दिन 1.86 करोड़, 29वें दिन 1.86 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़, 31वें दिन 2.05 करोड़, 32वें दिन 2.9 करोड़, 33वें दिन 1.39 करोड़, 34वें दिन 1 करोड़, 35वें 79 लाख, 36वें दिन 77 लाख, 37वें दिन 5 करोड़, 38वें 1.80 करोड़, 39वें दिन 1.99 करोड़ और 40वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 40 दिनों में 636.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 300 करोड़ था जिसने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जो अभी भी चल रही है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Full Contestants List: बिग बॉस 17 में कौन-कौन हुआ शामिल? यहां देखें पूरी लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड अब तक 1125.20 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें फिल्म ने भारत में 629.63 करोड़ की कमाई की है और ओवरसीज 450 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन है. वहीं भारत में हिंदी वर्जन में 569.50 करोड़ की कमाई की है और दूसरी भाषाओं यानी तमिल और तेलुगू में 60.13 करोड़ की कमाई की है. अब शाहरुख खान के फैंस की नजर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म Dunki पर है जिसे राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं. शाहरुख खान के लिए ये साल काफी शुभ साबित हुआ है और उन्होंने इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनारा चोपड़ा? जानें Priyanka Chopra से उनका रिश्ता