दिवाली की त्योहार के अब कुछ दिन बचे हैं. वहीं बाजार में दिवाली को लेकर भीड़ काफी बढ़ गई है. लेकिन महंगाई उनकी कमर तोड़ रही है. क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ रहे हैं. तेल की कीमत बढ़ने से बाजार में हर सामान का रेट बढ़ जाता है. दरअसल तेल कीमत बढ़ने से माल ढुलाई का खर्च बढ़ता है ऐसे में उस सामान का रेट बढ़ जाता है. हाल में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 30-35 पैसे बढ़ा रही है. वहीं, 31 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इस हफ्ते में पांच दिन तेल के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 के पार है.

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ Predicted Playing XI: ये ‘एक’ और मात्र एक ही बदलाव करेगी टीम इंडिया

पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में में पेट्रोल की कीमत 106.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.25 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट

बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्रियों को तोहफा, इस दिवाली-छठ कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन भी सफर

देश के 10 प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का प्रति लीटर रेट

भोपाल- 118.07 रुपये पेट्रोल, 107.50 रुपये डीजल

मुंबई- 115.15 रुपये पेट्रोल, 106.23 रुपये डीजल

दिल्ली- 109.34 रुपये पेट्रोल, 98.07 रुपये डीजल

कोलकाता- 109.79 रुपये पेट्रोल, 101.19 रुपये डीजल

बेंगलुरु- 113.15 रुपये पेट्रोल, 104.71 रुपये डीजल

पटना- 113.10 रुपये पेट्रोल, 101.14 रुपये डीजल

रांची- 103.53 रुपये पेट्रोल,103.46 रुपये डीजल

नोएडा- 106.46 रुपये पेट्रोल, 98.73 रुपये डीजल

चेन्नई- 106.04 रुपये पेट्रोल, 102.25 रुपये डीजल

लखनऊ- 106.24 रुपये पेट्रोल, 98.54 रुपये डीजल

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC पर ऐसे बनाएं अकाउंट, अब खुद ही बुक करें अपनी ट्रेन की टिकट