हम सभी अपने भविष्य और रिटायरमेंट प्लान के बारे में अक्सर सोचते रहते हैं. अपना आने वाला कल बेहतर बनाने के लिए हम कई प्रयास करते हैं. इसी बीच केंद्रीय सरकार द्वारा भारत के लोगों को ‘अटल पेंशन योजना’ दी जाती है. इस योजना तहत शादीशुदा लोग 60 साल की उम्र के बाद पांच हजार रुपए तक की मासिक पेंशन ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : RBI द्वारा Paytm Payments Bank को दिया गया शेड्यूल बैंक का दर्जा, शेयर बाजार में आई तेजी

क्या है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत आपको न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है. यह सरकार द्वारा दिया गया सिक्योर निवेश का विकल्प है. इस योजना में निवेश के लिए आपके पास आधार नंबर, सेविंग अकाउंट और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : अगर आपके भी हैं एक से ज्यादा बैंक में खाते, ये खबर सुनकर झट से बंद करवा देंगे

कौन कर सकता है निवेश

इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र वाले शादीशुदा लोग कर सकते हैं. इसके लिए आपका भारतीय होना जरूरी है. इसके साथ ही अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता है तो आप इस स्कीम में आसानी से निवेश कर सकते हैं. 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें : SBI के ग्राहकों के लिए अलर्ट! इतने घंटों तक ठप रहेंगे कई सेवाएं

अटल पेंशन योजना के फायदे

सरकार द्वारा दी गई इस योजना में निवेश करने से आपको इनकम टैक्स एक्ट 80c के तहत 1.5 लाख रुपए तक सलाना टैक्स की छूट मिल सकती है. इसके साथ ही अगर इस स्कीम से जुड़े किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा. अगर पति की मौत हो जाती है तो पति की पेंशन पत्नी को मिलेगी और वहीं अगर पत्नी की मौत हो जाती है तो इस स्थिति में पेंशन लेने के अधिकार बच्चों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Investment: जानें हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर कैसे मिलेंगे 12 लाख रुपये