भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Paytm Payments Bank Ltd.यानी PPBL को आरबीआई एक्ट 1934 के अनुसार शेड्यूल पेमेंट्स बैंक का दर्जा दिया गया है. अनुसूचित भुगतान बैंक होने के कारण अब Paytm Payments Bank व्यापार के नए अवसर ढूंढ सकता है.

Paytm Payments Bank के सीईओ सतीश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि “आरबीआई के इस फैसले से हमें भारत की वंचित आबादी को फाइनेंशियल सर्विसेज से जोड़ने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे भविष्य में इसको लेकर नए-नए इनोवेशन करते रहेंगे”.

यह भी पढ़ें : अब बिना स्मार्टफोन UPI Payment संभव, RBI लाएगा UPI-Based Payment Product

कंपनी शेयरों में आई तेजी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि Paytm Payments Bank ko शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में भी तेजी आ गई है जो की कुछ दिनों से गिरावट के दौर से गुजर रहे थे. Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : 2022 में बदल जाएगा Online Payment करने का तरीका, RBI की गाइडलाइन्स पर Google ने बदले नियम

शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद अब Paytm Payments Bank के सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय समावेश योजनाओं में भागीदारी निभाने के रास्ते खुल गए हैं. अब बैंक सरकार और बाकी बड़े निगमों द्वारा जारी किए गए प्रस्ताव के लिए अनुरोध, प्राथमिक नीलामी, सीमांत स्थाई सुविधा में भागीदारी कर सकता है.

जानकारी के अनुसार RBI ने सितंबर के महीने में ही Paytm Payments bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा दें का निर्णय कर लिया था. इसके बाद अक्टूबर में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अब 9 दिसंबर, 2021 को Paytm Payments Bank द्वारा इस बात की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें : Google के जरिए आप 74000 रुपए कर सकते है अपने नाम, जानिए कैसे पाएं ये सुनहरा मौका

33.3 करोड़ उपयोगकर्ता Paytm wallet से जुड़े

RBI अधिनियम 1934 के अंतर्गत जो बैंक जमाकर्ताओं के हित में बिना किसी रुकावट और हानिकारक गतिविधि में शामिल नहीं होते हैं, उन्हें शेड्यूल बैंक का दर्जा दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Paytm Payments Bank के तहत 33.3 करोड़ उपयोगकर्ता पेटीएम वॉलेट (Paytm wallet) से जुड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : आप भी कर रहें है इन Apps से चैटिंग तो खाली हो जाएंगे आपके अकाउंट