रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लगातार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नई-नई स्कीम और प्रोडक्ट लाये जाते है. इसी कड़ी में RBI गैर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए UPI- Based Payment Product लाने जा रहा है. इससे देश के 55 करोड़ से भी ज्यादा फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचने की संभावना है. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास ने कहा कि “छोटे वैल्यू के UPI Transaction के लिए On-Device वॉलेट का इस्तेमाल किया जायेगा”. 

यह भी पढ़ें : 2022 में बदल जाएगा Online Payment करने का तरीका, RBI की गाइडलाइन्स पर Google ने बदले नियम

देश में 55 करोड़ फीचर फोन यूजर 

आपको बता दें कि देश में लगभग 55 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते है. जिसके कारण वे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते है. अगर उन्हें कभी पैसे का लें-देन करना हो तो स्मार्टफोन वाले व्यक्ति का रुख करना पड़ता है. ऐसे में UPI-Based Payment Product  आने से उनकी यह समस्या सुलझने जा रही है. 

यह भी पढ़ें : घर बैठे बदले पैन कार्ड की खराब और धुंधली फोटो, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

नोटेबंदी के बाद बढ़ा डिजिटल पेमेंट का चलन 

गौरतलब है कि RBI द्वारा किया गया यह ऐलान भारत में एक क्रांति ला सकता है. साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है. आजकल हर स्मार्टफोन यूजर UPI की मदद से कुछ ही मिनटों में पैसे का लेन-देन कर लेता है. एक रिपोर्ट के अनुसार Paytm, GooglePay, PhonePe जैसे अन्य प्लेटफार्म पर एक साल में 1.2 बिलियन तक का लेन-देन होने लगा है. लेकिन फीचर फोन के यूजर इस सुविधा से वंचित है, क्योंकि उनके फोन में कॉल और मैसेज जैसी बुनियादी सेवाएं ही उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें : नए साल से महंगा होगा ATM का इस्तेमाल, हर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे इतने रुपये

जल्द ही Launch होगा  UPI-Based Payment Product 

RBI गवर्नर शकितकांत दास ने UPI-Based Payment Product के आने की सूचना देने के साथ ही कहा है कि “पैसे के लेन-देन को सभी को आसान बनाने के लिए फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट मोड से जोड़ना जरूरी है”. ऐसे में  UPI-Based Payment Product को फीचर फोन यूजर के लिए जल्दी लाया जाएगा और आने वाले दिनों में इसके लौंच को लेकर सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : सरकारी पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा कराएं लाइफ सर्टिफिकेट