ATM Transaction Limit: नए साल से एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा होने जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को 1 जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन के चार्जेज को बढ़ाने की आज्ञा दे दी हैं. आज के समय में आपके एटीएम पर जितने फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी गई है, उससे अधिक इस्तेमाल करने पर आपको पहले की तुलना में बैंक को अधिक पैसे देने होंगे.

यह भी पढ़ेंः सरकारी पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा कराएं लाइफ सर्टिफिकेट

RBI ने बैंकों को दी चार्ज बढ़ाने की अनुमति

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक नोटिफिकेशन के अनुसार, फ्री ट्रांजेक्शन की मंथली लिमिट के बाद अब बैंक ग्राहकों को अधिक पैसों का भुगतान करना पड़ेगा. अभी यह हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये की दर से वसूला जाता है. 1 जनवरी 2022 से यह बढ़कर प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये हो जाएगा. यह फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू रहेगा.

यह भी पढ़ेंः दिसंबर में 2 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल, तुरंत निपटा लें सभी जरूरी कामकाज

चार्ज के ऊपर लगता है टैक्स

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर कोई टैक्स लागू होता है तो वह इस चार्ज से अलग होगा. यानी अभी तक लोगों को 20 रुपये के चार्ज के ऊपर टैक्स देना होता था लेकिन 1 जनवरी 2022 से 21 रुपये के चार्ज के ऊपर लगने वाले टैक्स का भुगतान भी करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Home Loan लेने में आती हैं अड़चन? अप्लाई से पहले जानें ये अहम बातें, मिलेगा फायदा

जानें हर महीने कितने फ्री होते हैं ट्रांजेक्शन

बैंक ग्राहक हर महीने अपने ATM कार्ड से 5 ट्रांजेक्शन मुफ्त में कर सकता है. कुछ बैंकों में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस शहर में रह रहे हैं. मेट्रो शहरों में रहने वाले व्यक्ति बैंक के ATM से हर महीने 3 बार फ्री में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं, कुछ शहरों में ग्राहक कुछ बैंकों के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office में आई नौकरियों की बहार, 12वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका

बैलेंस चेक करने पर भी कटते हैं पैसे

आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंक ग्राहकों को दी जाने वाली फ्री लिमिट में नाॅन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को भी जोड़ता है. यानी अगर आप ATM से बैलेंस चेक करते हैैं या मिनी स्टेटमेंट देखते हैं तो इससे भी आपकी फ्री लिमिट कम हो जाएगी. एटीएम में जाकर कार्ड का पिन बदलना (Card Pin Change) भी ट्रांजेक्शन में गिना जाता है. हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी है जो अपने ग्राहकों को नाॅन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर चार्ज में छूट देते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF claim status: कैसे चेक करें अपने पीएफ का क्लेम स्टेटस? आसान स्टेप्स में जानें