किसी भी तकनीकी के जितने ज्यादा फायदे हैं उतने ही उसके नुकसान भी. ऐसा ही कुछ है ऑनलाइन पैसों के लेन देन में. साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. फोन पे व पेटीएम पर अनजान लोगों से की जाने वाली चेटिंग आपका खाता खाली कर सकती है.

अपराधी इन एप पर मैसेज कर के लोगों को झांसे में ले रहे हैं. साइबर अपराधी उन्हें खाते में पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भी चैटिंग के दौरान भेज कर भरोसा जीतने का काम कर रहे हैं. अक्सर ऐसा पाया जाता है कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी के रूप में ग्राहक के पास फोन करता है. इसके बाद उनके खाता की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करते हैं.

लेकिन अब ऑनलाइन ऐप्स का सहारा लेकर पैसों को लेने के कई बहाने बनाते हैं. खुद को आपका परिचित बताते हैं और झांसे में लेने की कोशिश करते हैं. इस दौरान साइबर ठगों के अनुसार अगर आप गूगल पे, फोन पे या पेटीएम पर छेड़छाड़ करते रहे तो वह अपने खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं.

यह भी पढ़ें: अब बिना स्मार्टफोन UPI Payment संभव, RBI लाएगा UPI-Based Payment Product

ऐसे करते है पैसों की ठगी

आज कल ऑनलाइन चैटिंग के ढेरों ऐप्स आ गए है. पर चैटिंग का ऑप्शन पैसे भेजने वाले एप्स में भी होता है. यहीं पर साइबर ठग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. किसी के भी पास मैसेज भेज देते हैं. यदि सामने वाला उनके झांसे में आ जाता है तो उसके साथ पैसों की हेर फेर कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: EPFO Bonus: ईपीएफ खाताधारकों को रिटायरमेंट के बाद लॉयल्टी बोनस, जानें पूरी डिटेल्स

बच सकते हैं इन तरीकों से

खाते में पैसे भेजने के लिए कोई भी न तो रिक्वेस्ट भेजता है तथा न ही पिन नंबर पूछता है. जबकि साइबर ठग बिलकुल ऐसा ही करते हैं. इसलिए खुद को बचाने के लिए ऐसे ऐप्स पर किसी की रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें. क्योंकि ये अपराधी बिलकुल वैसा ही मैसेज भेजते हैं जैसा बैंक से आता है. 

यह भी पढ़ें: Investment: जानें हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर कैसे मिलेंगे 12 लाख रुपये

इसलिए बैंक द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, और खुद को सुरक्षित बनाए रखें.