Bhai Dooj 2023 Date: कार्तिक मास में कई सारे त्योहार पड़ते हैं जो हर कोई धूमधाम से मनाता है. इसमें सबसे बड़ी दिवाली होती है और इसके अलावा उससे जुड़े कई त्योहार लगे रहते हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तारीख को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. बहुत से लोग रक्षाबंधन और भाई दूज में फर्क नहीं कर पाते तो उन्हें बता दें, कि रक्षाबंधन मनाने का कारण अलग है और दिवाली के भाई दूज मनाने का कारण अलग होता है. ये सबकुछ धार्मिक पौराणिक काथाओं में लिखा है. इस साल दिवाली 2023 भाई दूज (Diwali 2023 Bhaidooj) कब है, टीका करने का शुभ मुहूर्त कब है और इससे जुड़ी तमाम बातें चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali Puja Upay: दिवाली की रात कर दें ये काम, मिलेगी हर समस्या से मुक्ति!

दिवाली के बाद कब है भाईदूज? (Bhai Dooj 2023 Date)

पंचदिवसीय दीपावली पर्व के पांचवे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार भाई 14 हो पड़ेगी या 15 नवंबर को पड़ेगी इसको लेकर कंफ्यूजन है. भाई दूज का पर्व दिवाली के दूसरे या तीसरे दिन मनाया जाता है. इसमें भी भाई और बहन के पवित्र रिश्तो मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 14 नवंबर की दोपहर 2.36 बजे से शुरू होगी जो 15 नवंबर की दोपहर 1.47 बजे तक समाप्त होगी. ऐसे में भाईदूज आप 14 और 15 नवंबर को दोनों में मना सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 नवंबर को 12 बजे के बाद कभी भी टीका किया जा सकता है और अगर आपने उस दिन नहीं किया तो कोई परेशानी की बात नहीं है. 15 नवंबर को आप दोपहर 1.47 बजे तक टीका कर सकते हैं. बहने भाई को टीका करती हैं तो भाई बहनों को तोहफा देते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भाई दूज मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसमें भाई दूज के दिन बहनें भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए तिलक करती हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक करती है, उसके भाई को सभी सुख मिलते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन जो भाई अपनी बहन के घर तिलक लगाकर भोजन करने जाता है. इस साल भी इस दिन इस त्योहरा को पहले की तरह अच्छे से मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि