Diwali Puja Upay: कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. अमावस्या की रात कई लोग तंत्र-मंत्र की विद्या सीखते हैं या किसी पर अप्लाई करते हैं या रीमूव करते हैं. दिवाली की रात कई ऐसी चीजें होती हैं कि उनकी पूजा से आप सिद्धी प्राप्त कर सकते हैं. दिवाली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा तो होती ही है साथ में कुछ ऐसी भी पूजाएं होती हैं जो काली, सफेद और भी कई तरह के जादू सीखे जाते हैं या फिर जिनके ऊपर हुआ है उनके ऊपर से हटाए जाते हैं. भगवान राम इसी दिन अयोध्या लौटे थे इसलिए दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पूजा के साथ और भी कई काम हैं जिन्हें अगर आप करते हैं तो लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि

संकट से मुक्ति के लिए दिवाली की रात करें ये काम (Diwali Puja Upay)

शास्त्रों में कार्तिक अमावस्या को बड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के दुखों और बाधाओं को दूर करते हैं. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाएं और दक्षिणा दें. ऐसा करने से अन्न और धन की कमी नहीं होती है. जो लोग मानसिक और शारीरिक बीमारियों से गुजर रहे हैं उन्हें कार्तिक अमावस्या के दिन महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए.

1.आर्थिक संकट से गुजर रहे लोगों को अमावस्या के दिन भगवान विष्णु का नाम लेना चाहिए.और नाम लेकर आटे की 108 गोलियां बना लें. मछली को ये गोलियां खिलाने से जल्द ही असर दिखना शुरू हो जाएगा. मान्यता है कि अमावस्या के दिन चींटियों को मीठा आटा खिलाने से पाप कर्मों का नाश होता है. जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

2.अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो अमावस्या के दिन स्नान करके चांदी की बनी नाग-नागिनी को सफेद फूलों से बहते जल में प्रवाहित करने से कालसर्प योग दूर होता है.

3.दीपावली की शाम को घर के ईशान कोष में बैठ जाएं, मौली के धागे से दीपक बनाएं और घी में डालकर दीपक जलाएं. दीपक में थोड़ी सी केसर या हल्दी डालें, इससे व्यक्ति की आर्थिक परेशानी दूर होगी.

4.कार्तिक अमावस्या के दिन गंगा स्नान करें. यदि संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. दीपावली के दिन हनुमान जी का पाठ अवश्य करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vastu Shashtra on Diwali: दिवाली पर किन-किन जगहों पर रखें दीये? वास्तु शास्त्र ने बताई सही दिशा