Gautam Adani Networth; अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स (Bloomberg Billionaires Index) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 137 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 60 वर्षीय बिजनेस टाइकून गौतम अडानी अब धनकुबेरों की सूची में सिर्फ इलॉन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का इंटरनेट मार्केट का गेम चेंजर प्लान, बदल जाएगा पूरा सीन

जहां टेल्सा के प्रमुख इलॉन मस्क की कुल संपत्ति 251 बिलियन डॉलर है, वहीं अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 153 बिलियन डॉलर है. गौतम अडानी ने लक्जरी फैशन ब्रांड लूई वीटॉन के सह-संस्थापक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़ा है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी एशियाई ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे धनी लोगों की सूची में जगह बनाई है. भारतीय टाइकून मुकेश अंबानी और चीन स्थित अलीबाबा समूह के जैक मा भी कभी इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए थे. 

यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2022: ईशा अंबानी की घोषणा, रिलायंस शुरू करेगा FMCG बिजनेस

गौतम अडानी, अडानी समूह के सह-संस्थापक हैं, जो देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है. समूह देश का सबसे बड़ा कोयला व्यापारी भी है. अडानी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च 2021 तक 5.3 बिलियन डॉलर का सालाना राजस्व दिखाया था. गौतम अडानी के लिए ये साल बेहद भाग्यशाली रहा है. इस साल जनवरी से अब तक अडानी की संपत्ति 60.9 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2022: जानें, मुकेश अंबानी ने 5G के लिए क्या किया ऐलान और क्या होगा इसका नाम

पिछले हफ्ते अडानी समूह ने इस घोषणा के साथ सुर्खियां बटोरीं थी कि वह भारत के शीर्ष समाचार नेटवर्कों में से एक NDTV में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने वाला है. हालांकि, NDTV ने कहा है कि यह सौदा बाजार नियामक सेबी की मंजूरी के अधीन है. इस दावे को अडानी समूह ने अस्वीकार किया है.