Pakistani Mr. Bean: पाकिस्तान -जिम्बाब्वे मैच (Pakistan vs Zimbabwe T20 World Cup 2022 Match) के बाद से सोशल मीडिया (Pak vs Zim) पर एक अलग ही बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जैसे ही 1 रन से हराया इसके बाद सोशल मीडिया पर नकली मिस्टर बीन (Duplicate Mr. Bean) को लेकर तगड़ी बहस शुरू हो गई.

बता दें कि इस पूरे मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट के ट्वीटर हैंडल से टीम की ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गयी. जिनपर जिम्बाब्वे के एक शख्स नगुगी चसुरा ने मैच से एक दिन पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि पाकिस्तान वालों ने साल 2016 में नकली मिस्टर बीन को जिम्बाब्वे भेजकर हमारे साथ फ्रॉड किया था.

यह भी पढ़ें: Twitter खरीदते ही Elon Musk का बड़ा एक्शन, CEO पराग अग्रवाल को निकाला

इसके आगे उस शख्स ने लिखा कि हम कल मामले को सुलझा लेंगे. बस दुआ कीजिए कि बारिश आपको न बचा ले. ऐसे में जब अगले दिन पाकिस्तान की टीम मैच हार गयी, तो फिर इसके बाद नकली मिस्टर बीन ट्रेंड करने लग गया. जब एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने उन्हें समझाने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, “उन्होंने हमें हमारे एक स्थानीय कार्यक्रम कृषि शो में मिस्टर बीन के बजाय पाक बीन दी थी”. और उन्होंने एक कार्यक्रम में एक जैसे दिखने वाले पाकिस्तानी की एक तस्वीर ट्वीट कर दी.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी सोशल मीडिया वार में हुए शरीक

वहीं जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ट्विटर पर छिड़ी इस डिजिटल जंग में शामिल हो गए और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान को फिर से नकली बीन भेजने पर पाकिस्तान को लताड़ लगा डाली. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस डिजिटल जंग से दूर नहीं रह सके और वह भी इस ट्वीट पर भड़क गए और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब देते हुए, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि बेशक हमारे पास असली मिस्टर बीन न हो, लेकिन असली क्रिकेटिंग स्पिरिट जरुर है.

यह भी पढ़ें: किंग चार्ल्स से अमीर हैं ऋषि सुनक, ब्रिटिश इतिहास में पहली बार पीएम राजघराने से ज्यादा रईस

वास्तव में पाकिस्तान का नकली मिस्टर बीन कौन है?

इस डिजीटल जंग में चर्चा का केंद्र रहे पाकिस्तान के नकली मिस्टर बीन का असली नाम आसिफ मोहम्मद है. वह हूबहू असली मिस्टर बीन की तरह नजर आते हैं. बता दें कि नकली मिस्टर बीन पाकिस्तान के कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुके हैं. पाकिस्तान में नकली बीन काफी पॉपुलर हैं और अक्सर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसके साथ साथ वह पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी कॉमेडी शो के लिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 

बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तानी मिस्टर बीन जिम्बाब्वे (हरारे) में एक कृषि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्हें असली बीन समझते हुए हर तरह की वीआईपी सुविधाएं मुहैय्या कराई गई. आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में आसिफ ने अपने बारे में बताते हुए कहा था कि वे सिर्फ मजे के लिए कॉमेडी करते हैं. इसके अलावा उनका उनका इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है, जो काफी अच्छी स्तिथि में है.