ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के नए प्रधानमंत्री (Prime Minister) बन गए हैं. हर तरफ ऋषि सनक की चर्चा हो रही है. ऋषि सनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड से अधिक है. एक अनुमान के अनुसार ऋषि सनक की यह संपत्ति ब्रिटेन के राजा चार्ल्स से भी अधिक बताई गई है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी लगातार उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठा रहे हैं और ऋषि सनक और अक्षता मूर्ति को निशाना बना रहे हैं. उनकी संपत्ति में लगातार वृद्धि हुई है. संडे टाइम्स द्वारा अमीरों की सूची में सनक को 222वें स्थान पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Rishi Sunak का पुराना ट्वीट वायरल, बीफ खाने के मामले पर कही थी ये बातें
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अमीर रही हैं ऋषि सनक की पत्नी
आपको बता दें कि सुनक की पत्नी अक्षता भारतीय आईटी अग्रणी नारायण मूर्ति की बेटी हैं. नारायण मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर हैं और भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो, अक्षता मूर्ति की निजी संपत्ति कुछ दिन पहले इंफोसिस में शेयरों की वजह से 1.2 अरब डॉलर थी. कुछ दिनों पहले सनक की पत्नी अक्षता को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तुलना में अधिक अमीर होने का अनुमान लगाया गया था, जिनकी उस समय लगभग 430 मिलियन पाउंड की संपत्ति थी.
यह भी पढ़ें: Rishi Sunak नहीं आशीष नेहरा बने UK के PM? देखें सोशल मीडिया के Viral Memes
ऋषि सुनक की संपत्ति पर उठते रहे हैं सवाल
द टाइम्स अखबार के मुताबिक, ऋषि सनक ने अपनी संपत्ति के बारे में कभी भी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा. हाल ही में सनक ने अपने पुराने स्कूल को 1 लाख पाउंड डोनेट कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद से ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उनकी संपत्ति पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. सनक और उनकी पत्नी के यूके में तीन घर और फ्लैट हैं, जबकि अमेरिका में कैलिफोर्निया का प्रशांत महासागर के किनारे एक पेंटहाउस है.