Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है. पहले दिन पाकिस्तान और नेपाल में हुए मैच में बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने भी बाबर आजम का खूब साथ दिया और उन्होंने भी शतक जमा दिये. मैच में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी खूब चली और नेपाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इसके साथ ही Asia Cup 2023 में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की. वहीं, इन दोनों जोड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए.

आपको बता दें, बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 131 गेंद में 151 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में 109 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके साथ ही दोनों ने एशिया कप में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनशीप का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों ने 214 रन की लंबी पार्टनशिप निभाई. इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये.

Asia Cup वनडे में सबसे बड़ी पार्टनशीप

224 – मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद (पाकिस्तान) बनाम भारत, मीरपुर, 2012
223 – शोएब मलिक, यूनिस खान (PAK) बनाम हांगकांग, कोलंबो (SSC), 2004
214 – बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद (PAK) बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023
213 – विराट कोहली, एएम रहाणे (IND) बनाम BAN, फतुल्लाह, 2014
210 – शिखर धवन, रोहित शर्मा (IND) बनाम PAK, दुबई, 2018

वनडे में किसी पाकिस्तानी कप्तान द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

158 – बाबर आजम बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2021
151 – बाबर आजम बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023
125* – शोएब मलिक बनाम भारत, कराची, 2008
125 – बाबर आजम बनाम ZIM, रावलपिंडी, 2020
124 – शाहिद अफरीदी बनाम BAN, दांबुला, 2010

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक (गेंदों का सामना करके)

37 – शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका, नैरोबी, 1996
45 – शाहिद अफरीदी बनाम भारत, कानपुर, 2005
53 – शाहिद अफरीदी बनाम BAN, दांबुला, 2010
61 – शरजील खान बनाम आईआरई, मालाहाइड, 2016
67 – बासित अली बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 1993
67 – इफ्तिखार अहमद बनाम एनईपी, मुल्तान, 2023

वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

214 – बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद बनाम एनईपी, मुल्तान, 2023
206 – मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक बनाम भारत, सेंचुरियन, 2009
198* – मिस्बाह-उल-हक और कामरान अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2009
176 – यूनिस खान और उमर अकमल बनाम एसएल, कोलंबो (आरपीएस), 2009
172 – सलीम मलिक और बासिल अली बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 1993