World Cup 2023 Final Date: 15 नवंबर 2023 की रात दिवाली जैसा जश्न रहा क्योंकि इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. साल 2019 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया था और साल 2023 वर्ल्डकप में भारत ने न्यूजीलैंड से बदला ले लिया. भारत में रहने वालों ने इस दिन को धूमधाम से मनाया और अब फाइनल की तैयारी में है. साल 2011 में भारत ने वर्ल्डकप जीता था लेकिन 12 साल बाद एक बार फिर फाइनल खेलने के लिए तैयारी की है. वर्ल्डकप फाइनल कब, कहां और कितने बजे आएगा चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup Final 2023: 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में Team India, बॉलीवुड से आए जबरदस्त रिएक्शन

वर्ल्ड कप फाइनल किस तारीख को है?(World Cup 2023 Final Date)

16 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसमें जो भी टीम जीतेगी वो 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जो भी खेले लेकिन जीतने के आसार भारत के ही बताए जा रहे हैं. 19 नवंबर दिन शनिवार को वर्ल्डकप फाइनल 2023 का मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 19 नवंबर को 2 बजे से खेला जाएगा. भारत के साथ कौन खेलेगा ये 16 नवंबर की रात तक पता चल जाएगा. भारतीय इसके लिए काफी उत्साहित हैं और फाइनल के लिए सभी तैयार है.

World Cup Final 2023
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची. (फोटो साभार: Twitter)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 15 नवंबर 2023 की शाम और शुरुआती रात तक वर्ल्डकप का सैमीफाइनल मैच हुआ जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में भारत की जीत हुई और शानदार तरीके से खेलते हुए भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पहुंच गई. 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा और जो जीतेगा वो 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल में खेलेगा. सेमीफाइनल जीतने के बाद पूरे भारत में खूब धूम मची और आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी टीम इंडिया को बधाई दी और फाइनल के लिए बेस्ट विशेज दी.

यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 18: ’12वीं फेल’ की कमाई फिर बढ़ी, जानें अब तक का कलेक्शन