पाकिस्तान में क्रिकेट का स्तर पिछले कुछ सालों से उस लेवल का नहीं बचा है जिसके लिए यह देश जाना जाता था. पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर खतरों को देखते हुए भी ज्यादातर टीमें पाकिस्तान के दौरे पर जाकर क्रिकेट खेलने से मना करती आई हैं. यही एक सबसे बड़ा कारण है कि पाकिस्तान में बने क्रिकेट ग्राउंड पर अब क्रिकेट नहीं बल्कि खेती की जा रही है. इससे वहां मौजूद युवा जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.

यह भी पढ़ेंः IND के हाथों हार बर्दास्त नहीं हुई तो ENG ने टीम में शामिल किया दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज

पाकिस्तान के ARY News के अनुसार पंजाब प्रांत के खानेवाल स्टेडियम को अब क्रिकेट ग्राउंड से खेत में बदल दिया गया है. यहां अब मिर्ची से लेकर कद्दू तक कई तरह की सब्जियां उगाई जा रही हैं. जिसके बाद इस स्टेडियम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि जब इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था तो इसमे पाकिस्तानी सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब इसकी दुर्दशा देख लोग हैरान हैं.

इस स्टेडियम की पिच पर जहां मैच होने चाहिए वहां खेती हो रही है जिसे देख पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर का रिएक्शन भी सामने आया है. शोएब अख्तर के अनुसार स्टेडियम की यह हालत देख उन्हें काफी दुख हो रहा है.

साल 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया था. उसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था कोई भी टीम अपनी जान को खतरे में डालकर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली और रोहित शर्मा का याराना सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि अब . क्योंकि 11 साल के अंतराल के बाद ये टीमें पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार हैं धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. अगले महीने सितम्बर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पाकिस्तान आएंगी.