क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार लगभग लगभग खत्म होने को है और जल्द ही एशिय कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. 2023 एशिया कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. एशियाई क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. गौरतलब है कि अभी तक भारत समेत सिर्फ चार देशों ने ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का एलान किया है. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत नेपाल का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में 99 पर आउट होने वाली भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, एक की तो 3 बार फूटी किस्मत

एशिया कप का पहला मैच कब होगा?

जब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआत होने की तारीख के बारे में पता चल ही गया है. तो सभी में पहली उत्सुकता होती है कि पहला मैच कब, कहां और कौन सी टीमों के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा. लाहौर में 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मैच आयोजित होंगे. इनके अलावा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी, सचिन-सहवाग देते हैं दिग्गज गेंदबाजों को टक्कर

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच कब होगा?

क्रिकेट के मामले में हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबल सभी को बीच कौतुहल का विषय रहता है. ऐसे में सभी के अंदर एशिया कप (Asia Cup 2023) में इन दोनों ही टीमों के आमने सामने आने की तारीख की उत्सुकता बनी हुई है. आपको बता दें कि 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी दो बार भारत और पाकिस्तान के मैच देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो फिर भारत-पाकिस्तान का मैच तीन बार देखने को भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs IRE T20I Records: आयरलैंड के खिलाफ शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें रिकॉर्ड डिटेल्स

एशिया कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: World Cup Ticket Booking: वर्ल्ड कप 2023 टिकट कब कहां और कैसे मिलेगा, पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.