टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) गुरुवार को ट्विटर के बॉस बन चुके हैं. उन्होंने ट्विटर अधिग्रहण का सौदा पूरा कर लिया है. इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कुछ बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल (Ned Sehgal) ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है और वापस नहीं लौटेंगे.’

यह भी पढ़ें: Challan Rules: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कट सकता है चालान? घर से बाहर निकलने से पहले जानें पूरी डिटेल्स

क्यों बाहर किए गए पराग अग्रवाल?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर पराग अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों और ट्विटर के निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: यूपी-बिहार के लोगों को बड़ी राहत, छठ पर रेलवे ने बढ़ाई इतनी स्पेशल ट्रेनें

जिस समय ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तो पराग अग्रवाल और नेड सहगल ऑफिस में ही थे. फिर इसके बाद से उन्हें ऑफिस से बाहर कर दिया गया. लेकिन इस मामले को लेकर ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! 2023 में इतनी बढ़ सकती है भारतीय लोगों की सैलरी

पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद कंपनी के कर्मचारियों की जॉब जा सकती है. वाशिंगटन पोस्ट ने डॉक्यूमेंट्स और इंटरव्यू के हवाले से बताया था कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के 75 प्रतिशत कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकते हैं.