Twitter Blue Tick: Twitter Blue टिक 20 अप्रैल 2023 के बाद से काफी सारे अकाउंट पर नहीं दिख रहा है. क्योंकि, कंपनी इसके लिए सब्सक्रिप्शन बेच रही है. क्या आपके भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) गायब हो गया है तो अगर आप इसे मुफ्त में हासिल करना चाहते हैं. तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की है. इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स को फोलॉ करने होंगे. इसके बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा. जो कि, बिल्कुल फ्री होगा. हालांकि, इसकी कुछ शर्तें हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि, ब्लू टिक को मुफ्त में वापस लाने के लिए क्या करना होगा. ये एक फीचर है जो ट्विटर के ऐप और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Instagram से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को ऐसे करें रिस्टोर, जानें प्रॉसेस
Twitter Blue Tick मुफ्त में कैसे दिखेगा
सबसे पहले आप अपना ट्विटर अकाउंट ओपन करे. और इसके बाद आप अपने अकाउंट के प्रोफाइल में जाएं. यहां आपको प्रोफाइल को एडिट करना होगा और फिर उसे Save करना होगा. प्रोफाइल सेव करते ही आपका ब्लू टिक वापस आ जाएगा. यानी आपको ब्लू टिक दिखने लगेगा.
लेकिन आपको ये बात बता दें कि, ये ब्लू टिक ट्विटर के किसी बग की वजह से दिख रहा है. जैसे ही आप ट्विटर को रिफ्रेस करेंगे या ऐप को क्लोज करेंगे तो ये गायब हो जाएगा. वहीं, ये ब्लू टिक दूसरे यूजर्स को नजर नहीं आएगा. ये केवल आपको ही दिखेगा.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp New Feature: अगर आपने ये काम किया तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक, रहें सतर्क!
Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन चार्ज
ट्विटर ने ब्लू टिक को पेड सर्विस कर दिया है. अब इसके लिए वेरिफइकेशन के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. ट्विटर वेब और ऐप के लिए कंपनी अलग-अलग पैसे वसूलती है. वेब वर्जन के लिए यूजर्स को हर महीने 650 रुपये देनें होंगे, जबकि ऐप के लिए ये चार्ज 900 रुपये हैं. अगर आप सालाना प्लान लेते हैं तो कुछ छूट आपको मिलती है. वेब वर्जन के लिए एनुअल चार्ज 6800 रुपये हैं जबकि ऐप के लिए एनुअल चार्ज 9400 रुपये हैं.