Salary Hike: हर जॉब करने वाले व्यक्ति को नौकरी में सैलरी बढ़ने का बेसब्री से इंतजार रहता है. चाहे वह प्राइवेट कर्मचारी हो या फिर गवर्नमेंट कर्मचारी, हर कोई अपनी सैलरी में बढ़ोत्तरी देखना चाहता है. हालांकि, दुनिया बड़े इंफ्लेशन की मार से जूझ रही है. ऐसे में लोगों की जमकर छटनी हो रही है. यूरोपीय देशों में तो बेरोजगारी अपने चरम पर है. आए दिन लोगों की नौकरियां जा रही हैं. लेकिन इस बीच भारत में नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. खबरों की माने तो साल 2023 में भारत में नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में इंफ्लेशन के बाद भी इजाफा होने वाला है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

सैलरी में कितनी हो सकती है बढ़ोत्तरी?

वर्कफोर्स कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल के सर्वे के मुताबिक, भारत में नौकरी करने वाले, चाहे वह किसी भी सेक्टर के कर्मचारी क्यों न हों, उनकी सैलरी बढ़ने वाली है. अगर हम आज की महंगाई दर, जो कि 7 फीसदी के हिसाब से भी देखें. तो भी लोगों की सैलरी में अगले साल लगभग 10 से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. जो कि कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है.

यह भी पढ़ें: सैलरी के बजाय बढ़ रहा है कर्ज? तो ये 5 Vastu Tips आपको बना सकती है धनवान!

एशिया में भारत का स्थान नंबर 1 पर 

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट  के मुताबिक, वर्कफोर्स कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी पेशा में लोगों की सैलरी में बढ़ोत्तरी करने वाले देशों में पूरे एशिया में भारत पहले स्थान पर है. वहीं अगर इस मामले में दूसरे स्थान की बात करें, तो वह स्थान वियतनाम को मिला है. यहां पर भी लोगों की सैलरी में कम से कम 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर चीन है, यहां पर मौजूद नौकरी पेशा करने वाले लोगों की सैलरी  में अधिक से अधिक 3.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.