भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने यानी अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरा करेगी. दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज के लिए राजी हो गए हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरा कर सकती है. हालांकि, बीसीसीआई इस सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेज सकती है. जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी भी होंगे. शायद यह वजह है कि, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः दूसरे T20 मैच में एजबेस्टन की हार का बदला और सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

अगर ये सीरीज खेली जाएगी तो भारतीय टीम 6 साल बाद जिम्बाब्वे दौरा करेगी. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2016 में तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे गई थी. हालांकि, इस दौरे में केवल वनडे मैच खेली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल ऐसा होगा

पहला वनडे मैच- 18 अगस्त

दूसरा वनडे मैच- 20 अगस्त

तीसरा वनडे मैच- 22 अगस्त

आपको बता दें, ये सारे वनडे मैच जिम्बाब्वे के हारारे में खेले जा सकते हैं. हरारे स्पोर्ट्स कल्ब मैदान में ये एकदिवसीय मैच खेले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Team India के अगले 6 महीने का मैच शेड्यूल जानें, कहां कब किससे होगा मुकाबला

आपको बता दें, टीम इंडिया जुलाई में पहले से ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरा शेड्यूल है. इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेला जा रहा है इसके बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे जो 17 जुलाई तक समाप्त होगा. वहीं, इसके बाद 22 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. जहां तीन वनडे और पांच टी20 क्रिकेट मैच का सीरीज खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरा 7 अगस्त को खत्म होगा. वहीं, इसके बाद जिम्बाब्वे दौरा कर सकती है.