आज के दौर में कॉम्पटीशन बहुत हो गया है. हर इंसान खुद को साबित करने में लगा हुआ और ये रेस हर किसी को आगे ले जाए ऐसा जरूरी नहीं होता है. जिंदगी का पहिला आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई के बाद हर किसी को नौकरी करनी पड़ती है और अगर आपको नौकरी चाहिए तो आपको जॉब इंटरव्यू (Job Interview) तो देना ही पड़ता है. कई बड़ी कंपनियों में तो कई राउंड में इंटरव्यूज होते हैं और आप उन कंटेस्टेंट्स में बेस्ट हैं या नहीं ये आपके इंटरव्यू देने के व्यवहार से पता चलता है. हालांक ज्यादातर इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो बहुत ही कॉमन है.
यह भी पढ़ें: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे 10 सवाल
इंटरव्यू में क्या पूछे जाते हैं सवाल?
इंटरव्यू लेने वाले के सामने आपका क्या एटिट्यूट है ये मायने रखता है. ये भी मायने रखता है कि आप उनके सवालों के जवाबों को किस अंदाज में दे रहे हैं. अगर आप भी कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो सबसे पहले इन 4 कॉमन सवाल के जवाब अच्छे से देना सीख जाएं.
1. आपने ये जॉब क्यों चुना?
किसी भी इंटरव्यू के शुरुआत में अगर आपसे पूछा जाता है कि आपने यही प्रोफेशन क्यों चुना. आपको क्यों लगता है कि आप इस प्रोफेशन के लिए बने हैं. इस सवाल के जवाब में आपको बोलना चाहिए कि आप इस काम को बेस्ट तरीके से कर सकते हैं, ये काम आपको बहुत पसंद है. आप का पैशन है लिखना, कोडिंग करना, MS पर काम करना, पढ़ाना या जो आप देना चाहें.
यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवा Google पर जरूर सर्च करते हैं ये 10 बातें, क्या आप भी इनमें से एक हैं?
2. काम में टाइम इन्वेस्ट कैसे करें?
उनके पूछने का यही मतलब होता है कि जो काम आपको दिया जा रहा है उसे अगर डेडलाइन से पहले आप कर देते हैं तो ये बॉस को अच्छा लगता है. इसलिए ये सवाल पूछा जाता है और बहुत कम प्रत्याशी ही इंटरव्यू लेने वाले को इसका सटीक जवाब दे पाते हैं. कम समय में आप काम कैसे कर सकते हैं इसके बारे में पहले सोच लेना चाहिए.
3. खाली समय का सदुपयोग कैसे करते हैं?
जब आपके अंदर किसी चीज को करने का जुनून होता है तो धीरे-धीरे जूसरे क्षेत्रों में भी ये नजर आने लगता है. इसका मतलब ये है कि अगर आपका लंच समय है या वीक ऑफ है और उस दौरान भी आपने कंपनी के लिए काम किया तो बॉस खुश होते हैं. आपको इसी जवाब को अपने ढंग से बताना चाहिए.
4. काम के प्रति आप कितने ईमानदार हैं?
हर इंटरव्यूवर को ऐसा लगता है कि कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम नहीं करते हैं. अगर आपके सामने भी ये सवाल पूछा जाता है तो आपको इसका जवाब बिना घबराए देना चाहिए. अपने पिछले रिकॉर्ड का जिक्र कर सकते हैं, हालांकि ये जिक्र पॉजिटिव ही होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कई बार इंटरव्यू में फेल हुई इस लड़की ने पाई Google में 1 करोड़ की नौकरी, जानें कैसे?