ITBP Constable Recruitment 2022: जो युवा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनके के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती निकली है, जो उम्मीदवार इस भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के लिए योग्य और इच्छुक है. वह पंजीकरण शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर 2022 से शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2022 तय (ITBP Constable Recruitment Aplly Date) की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत 287 पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने स्टेनोग्राफर के पद पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भर्ती डिटेल्स

कॉन्स्टेबल (दर्जी)- 18 पद

कॉन्स्टेबल (माली)- 16 पद

कॉन्स्टेबल (मोची)-31 पद

कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 78 पद

कॉन्स्टेबल (धोबी)-89 पद

कॉन्स्टेबल (नाई)-55 पद

कुल पदों की संख्या- 287 पद

कैसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट आदि के माध्यम से होगा.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Recruitment 2022: ग्रैजुएट्स के लिए आधार प्रोजेक्ट ने निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी किया हो . वह उम्मीदवार गार्डनर, कांस्टेबल टेलर,कॉबलर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह वॉशरमैन, कांस्टेबल सफाई कर्मचारी, बार्बर पद के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

कितना है आवेदन शुल्क

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीबीपी की इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. इसके अलावा एससटी, एससी फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है.

यह भी पढ़ें: Constable Recruitment 2022: महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल के 18331 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है. जैसे कांस्टेबल,कॉबलर, टेलर, गार्डनर पद के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा कांस्टेबल, बार्बर और सफाई कर्मचारी पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है.