भारत में लाखों- करोड़ों लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए उसकी तैयारी करते हैं. इसकी परीक्षा देते हैं और अगर उसमें क्लियर हो जाते हैं तो इंटरव्यू के लिए बैठाया जाता है. इंटरव्यू में कई सवाल घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का उत्तर भी गलत दे देता है.

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने निकाली टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी हाई सैलरी

यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू चेल करने के लिए किए जाते हैं और इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल अजीबोगरीब लेकिन बहुत जरूर सवाल-जवाब होते हैं.

यह भी पढ़ें: UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में निकलेंगी 26 हजार से ज्यादा वेकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 10 सवाल

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर एग्जाम क्लियर करके इंटरव्यू की तैयारी में हैं सवालों की तैयीर जरूर कर लीजिए. इंटरव्यू में अजीबोगरीब लेकिन काम के सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपको ऐसे ही 10 सवाल और उनके जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सवाल 1. ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब: प्लेटीपस और एकिड्ना.

सवाल 2. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूटशब्द’.

सवाल 3. कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?

जवाब: भालू.

सवाल 4. किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?

जवाब: स्विट्जरलैंड.

यह भी पढ़ें: TPSC Recruitment: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, सैलरी होगी 86,300 रुपये प्रति माह

सवाल 5. ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में पिघलती है?

जवाब: मोमबत्ती.

सवाल 6. किस देश में दो प्रेसिडेंट यानी राष्ट्रपति होते हैं?

जवाब: सैन मरीनो.

सवाल 7. माउंट एवरेस्ट की खोज से पहले कौन सा माउंटेन सबसे ऊंचा था?

जवाब: माउंट एवरेस्ट.

सवाल 8. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: संगणक.

यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

सवाल 9. वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?

जवाब: कंगारू चूहा.

सवाल 10. मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: चलंद दूरभाष यंत्र.

यह भी पढ़ें: Bank Recruitment 2022: इस बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां, 10वीं पास मौके को हाथ से न जाने दें