UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) के इच्छुक या यूपी स्वास्थ्य विभाग भर्ती (Health Department Vacancy 2022) के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार (UP Govt Jobs 2022) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों की 2300 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग (UPPSC Jobs 2022) द्वारा जारी कर दी गई है.

आयोग द्वारा सोमवार, 5 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना (सं.01/ई-1/एस-8/2022-23) के मुताबिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ग्रेड 2 लेवल -2 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर की कुल 2383 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 5 दिसंबर 2022 से ही शुरू कर दी गई है, जो कि 2 जनवरी तक चलने वाली है.

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukri: साल 2023 में यूपी में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 49,000 सरकारी पद

ऐसे करना होगा आवेदन

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर पहले पंजीकरण करें और फिर लॉगिन करने के बाद अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन शुल्क 105 रुपये निर्धारित है, जिसमें राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित सीमा तक छूट मुहैय्या कराई जाएगी. उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही करना होगा, जिसे उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट, नेट बैंकिंग, आदि माध्यमों से कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जानें सभी डिटेल

कौन कर सकता है इन पदों पर आवेदन?

यूपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न विभागों में चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री (एमडी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और साथ ही सम्बन्धित विषय क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा भी होना जरूरी है. इसके साथ साथ उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.