UP Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नए साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बंपर भर्तियां (Recruitment) निकालने की तैयारी में है. इसके लिए सभी विभागों से ब्योरा मांगा गया है. जिसमें पुलिस विभाग एवं मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य विभागों में ऑफिसर के रिक्त पदों का विवरण मांगा गया है, प्रत्येक विभाग को यह विवरण देना होगा.
यह भी पढ़ें: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जानें सभी डिटेल
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की 14 हजार भर्तियां होनी हैं. इसके अलावा 35 हजार जवानों की भर्ती भी की जानी है. वहीं, योगी सरकार डॉक्टरों के 14000 पद पहले ही स्वीकृत कर चुकी है. वहीं पीएससी में सिपाही के 26200 और सिविल पुलिस में फायरमैन के 1057 पदों पर नियुक्ति होनी है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें UKPSC में आवेदन
फायरमैन की भर्ती ही नहीं बल्कि रिटायर्ड डॉक्टरों को भी नियुक्ति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आवेदन मांगे गए हैं. इसकी रिलीज भी जल्द ही जारी की जाएगी. इस दौरान विभागों में पड़े रिक्त पदों का ब्योरा सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया जा रहा है. इन भर्तियों के लिए सरकार से अनुमति मिलते ही विभागों की ओर से सीधे विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें युवाओं को हजारों नौकरियां उपलब्ध होंगी.
यह भी पढ़ें: NHM UP Recruitment 2022: यूपी में निकली 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
योगी सरकार 2024 आम चुनाव से पहले 2023 में बंपर भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी देने की तैयारी में है. इसी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांगा है. जैसे ही सरकार उन पदों को अनुमति देती है उसके बाद विज्ञप्ति जारी की जाएगी. फिलहाल विभिन्न विभागों द्वारा सरकार को रिक्त पदों की जानकारी दी जा रही है. जिस पर सरकार नौकरियों की भर्ती को मंजूरी दे रही है. आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.