भारत में जब भी कोई सरकार आती है तो युवाओं का एक ही सवाल होता है क्या आपकी सरकार बेरोजगारी हटा सकती है? क्या आपकी सरकार में युवाओं के लिए अवसर हैं या फिर युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही? ऐसे सवालों का जवाब अभी तक किसी सरकार के पास नहीं है क्योंकि जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से बेरोजगारी का बढ़ना तय है. मगर सरकार के पास युवाओं के सबसे ज्यादा सवाल यही रहते हैं कि अगर आपकी सरकार युवाओं को नौकरी दे तो हम आपको वोट देंगे.

यह भी पढ़ें: ये 3 गलत आदतें आपको तेजी से बना रही हैं बूढ़ा, आज से ही छोड़नी होंगी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस वेबसाइट में लिखी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2021 में बेरोजगारी दर 4 महीने के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंई. उस समय तक बेरोजगारी दर 7.91 फीसदी पर थी. नौकरियों के दुर्लभ होते ही बेरोजगारी दर के बढ़ने की उम्मीद एक्सपर्ट्स लगा रहे हैं. जब अर्थव्यवस्था अच्छी दर में बढ़ती है तो रोजगार पर्याप्त होते हैं तब बेरोजगार दर गिरने की उम्मीद होती है. फिलहाल हम आपको बताते हैं कि भारत के ज्यादातर युवा किन-किन सवालों को Google से पूछते हैं?

यह भी पढ़ें: Google पर ये 5 चीजें भूलकर भी ना करना सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

बेरोजगार युवा गूगल पर ये 10 बातें सर्च करते हैं

1. Sarkari Naukri वेबसाइट पर मेरे लायक कोई वैकेंसी आई की नहीं?

2. Online पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

3. कम पैसों में अपना बिजनेस कैसे शुरू करें?

4. नौकरी देने संबंधित वेबसाइट पर प्रोफाइल कैसे बनाऊं?

5. सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ें: रात होते ही इंटरनेट पर क्या सर्च करते हैं लड़के-लड़कियां? 5 नंबर वाला है कॉमन

6. घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके क्या हैं?

7. भारत में इतनी बेरोजगारी क्यों है?

8. सरकार बेरोजगारी हटाने के लिए क्या कर रही है?

9. बिजनेस करने के सबसे अच्छे तरीके क्या-क्या हैं?

10. बेरोजगारी भत्ते में पैसा कितने दिन में आ जाता है?

यह भी पढ़ें: Google पर लड़के सबसे ज्यादा सर्च करते हैं ये 6 चीजें, चौथे नंबर वाली आदत आप में है?