UP Board Date Sheet 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड  कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 (UP Board Exam) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 की डेटशीट (UP Board Exam Date Sheet) जल्द ही जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: RRB Group D Result पर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की 2023 परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. UPMSP के द्वारा सितंबर में जारी शेड्यूल के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच होंगी. बता दें कि अब स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी होने का इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims Result 2022: 11607 उम्मीदवार हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board Datesheet 2023: ऐसे कर सकते हैं डेटशीट डाउनलोड

-डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

-इसके बाद होमपेज पर संबंधित टैब पर क्लिक करें.

-अब आप नए पेज पर, ‘यूपी बोर्ड 10वीं डेटशीट 2023’ और ‘यूपी बोर्ड 12वीं डेटशीट 2023’ पर क्लिक करें.

-क्लिक करने के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट स्‍क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

-अब आप इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.

यह भी पढ़ें: ISRO लेकर आया ‘अंतरिक्ष जिज्ञासा’ प्रोग्राम, अब घर बैठे Space Science पर करें ऑनलाइन कोर्स

न्यूज़ 24 रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख 78 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया है. इसमें 10वीं के कुल 31,28,318 स्टूडेंट्स है और 12वीं की बोर्ड परीक्षा छात्रों की कुल संख्या 27,50,130 है.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र नियत समय पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा. बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.