सर्दियों का मौसम आते ही हर घर में हीटर की आवश्यकता पड़ने लगती है. लोग ठंड से बचने  के लिए हीटर (Room Heaters) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अक्सर लोग अपने घर के लिए हीटर (Heater Purchasing Mistakes) खरीदते समय कुछ गलतिया कर बैठते हैं, जिसके चलते उन्हें कई तरह की असुविधा का सामना तो करना पड़ता ही है. इसके साथ-साथ उन्हें अच्छा खासा बिजली का बिल भी भरना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हीटर खरीदने में मददगार साबित तो होंगी, इसके साथ साथ आपके पैसों की बचत भी कराएगी.

यह भी पढ़ें: Flight में मिल सकती है 5G कनेक्टिविटी, सफर में उठा सकेंगे कॉल और इंटरनेट का आनंद

रूम हीटर खरीदने जाते समय इन बातों का रखें ध्यान

1- अक्सर लोग हीटर की खरीददारी करते समय कमरे के साइज का ध्यान नहीं देते हैं. जिनके घर का कमरा छोटा होता है, वो भी बड़ा हीटर खरीद लाते हैं. ऐसे में वह कमरा अधिक हीट कर देता है. जिससे दिक्कत होती है और बीच बीच में उसे बंद करना पड़ता है. इसके साथ साथ उन्हें ज्यादा बिल का भुगतान भी करना पड़ता है. बता दें कि आपका काम इंफ्रारेड हीटर या हेलोजन हीटर से हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: कॉल आते ही होगी कॉलर की पहचान, Online Fraud रोकने के लिए आ रहा ये नया नियम!

2- वहीं मीडियम कमरे वाले लोग भी यही गलती कर देते हैं, जिसके चलते या तो हीटर बड़ा हो जाता है या फिर हीटर छोटा पड़ जाता है. ऐसे में उन्हें असुविधा होती है. आपको बता दें कि मीडियम रूम के लिए आप फैन बेस्ड हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कम बिजली की खपत में कमरे को तुरंत गर्म कर देता है. 

यह भी पढ़ें: Facebook Tricks: आपकी फेसबुक आईडी पर कौन-कौन रखता है नजर? इस तरह पता करें

3- इसके साथ ही अगर आपके कमरे का साइज 100 स्क्वायर फीट या उसके आसपास है, तो 750W का हीटर सबसे बेस्ट है. यह कम समय में कमरे को गर्म कर देगा. इसके साथ ही ध्यान रहे ऑटोमेटिक ही हीटर खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Data Leak: भारत समेत 84 देशों के 50 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, कहीं आपका नाम भी तो नहीं

4- यदि आप ऑनलाइन हीटर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको उसकी स्टार रेटिंग पर गौर करना चाहिए. यदि रेटिंग 4 या 5 स्टार है तो बेस्ट है. इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल काफी कम आएगा. ऑटोकट हीटर में अधिक तापमान होने पर वह अपने आप बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: VIP Sim Card रखना चाहते हैं? तो बस कर लें ये काम फिर सिम सीधे आपके घर!

5- अगर आपको अपने हीटर को इधर उधर शिफ्ट करते रहना है या फिर एक ही जगह पर फिक्स रखना है, इस बात को ध्यान रखकर भी हीटर को खरीदना चाहिए. इससे आपको यहां से वहां मूव करने में आसानी होती है.