WhatsApp Data Leak: अगर आप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. व्हाट्सऐप यूजर (WhatsApp Users) डेटा की सेफ्टी और प्राइवेसी का भी दावा करता है. लेकिन साइबरन्यूज के मुताबिक, वॉट्सऐप को किसी ने हैक करके करीब 500 मिलियन (50 करोड़ यूजर्स) का निजी डेटा चोरी कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Status लगाने में अब आएगा और मजा, आएगा ये धांसू फीचर!

मिली जानकारी के अनुसार, डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स डेटा, 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन शामिल है.

एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, डेटा बेचने वाले व्यक्ति का दावा है कि सेट के अंदर केवल अमेरिका के ही 32 मिलियन यूजर्स का रिकॉर्ड शामिल है. इसके अतिरिक्त यूके, फ्रांस, इटली, मिस्र, भारत और रूस के भी लाखों उपयोगकर्ता का डेटा लीक हो चुका है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gmail यूज करने वालों को जरूर पता होने चाहिए ये 4 फीचर्स, जिंदगी बनेगी आसान!

7 हजार डॉलर में मिल रहा अमेरिका का डेटासेट

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका डेटासेट 7000 डॉलर में मौजूद है.जबकि UK डेटासेट का कीमत 2500 डॉलर रखी गई है. साइबर न्यूज ने जानकारी दी है कि जब डेटा बेचने वाली कंपनी से कांटेक्ट किया तो उन्होंने सबूत के रूप में 1097 नंबर शेयर किए. साइबर न्यूज ने इन नंबरों की जांच की और पाया कि वे सभी वॉट्सऐप उपयोगकर्ता के हैं, लेकिन ने हैकर ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्हें डेटा कैसे मिला.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में Netflix-Amazon Prime के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग! Jio लाया धाकड़ रिचार्ज प्लान

इस प्रकार की जानकारी का इस्तेमाल अक्सर विशिंग और स्मिशिंग जैसे साइबर अपराधों के लिए किया जाता है. इसमें वॉट्सऐप उपयोगकर्ता को टेक्स्ट संदेश भेजना और लिंक पर क्लिक करने के लिए कहना शामिल होता है. तब यूजर को अपना क्रेडिट कार्ड या अन्य अपनी डिटेल्स प्रदान करने के लिए भी कहा जाता है.

ऐसे करें चेक कि कही डेटा भी तो नहीं लीक हुआ है?

-चेक करने के लिए सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं.

-अब यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करें.

-इसके बाद Check Now पर क्लिक करें.

-अब सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. इसी पेज पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.