डिजिटल दुनिया को बढ़वा देने के बाद स्मार्टफोन (Smartphone) हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. अब निजी हो या ऑफिस के काम आपके पास अगर स्मार्टफोन नहीं हैं तो आप परेशान रहेंगे. वहीं, स्मार्टफोन पर इतने सारे काम होने के कारण मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है. अक्सर ऐसा होता है कि ज्यादा इस्तेमाल किए बिना भी मोबाइल डाटा खत्म होने लगता है.

अक्सर डाउनलोड किए गए ऐप खुद ही अपडेट होने लगते हैं और ऐसा डिफॉल्ट सेटिंग के कारण होता है. मोबाइल ऑटोमेटिक अपडेट्स के कारण भी डाटा जल्दी खत्म हो जाता है. हालांकि यह जरूरी है कि मोबाइल अपडेट रहे, लेकिन बार-बार अपडेट के कारण भी डाटा खत्म होता रहता है.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के इस ऑफर के तहत मिल रहा है 2400 रुपये का कैशबैक, जल्दी करें

होता है नुकसान

अगर आप चाहें, तो मोबाइल से ऑटो अपडेट की सेटिंग बंद कर सकते हैं. लेकिन आपको समय-समय पर अपडेट्स चेक करने होंगे और उसे अपडेट करना पड़ेगा. अक्सर बैकग्राउंड में भी ऐप खुले रहते हैं, जो आपका डाटा खत्म कर देते हैं. ऐस में आपको उन्हें क्लोज रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर चलाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: चोरी से देख सकते हैं WhatsApp स्टेटस, किसी को नहीं चलेगा पता

इस तरह ऑफ करें सेटिंग

1. ऑटो अपडेट सेटिंग बंद करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा.

2. अब यूजर्स प्रोफाइल पर जाएं, यह दाईं ओर होगा. अब आपको इसमें ड्रॉप डाउन मेन्यू खोलना होगा.

3. यूजर सेटिंग पर जाएं और यहां सभी ऑप्शनंस को पढ़ें.

4. यहां आपको Network Preference का ऑप्शन मिलेगा, उसे एक्सपेंड करना होगा.

5. यहां आपको ऑटो-अपडेट का ऑप्शन मिलेगा और इसके साथ तीन ऑप्शन होंगे.

6. आपको Don’t Auto-update Apps पर क्लिक करना है और इस तरह आपका काम हो जाएगा. ऐसा करने से आपका मोबाइल ऑटो-अपडेट नहीं होगा, लेकिन समय-समय पर आपको इसे चेक करके अपडेट करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Apple iPhone, 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स

ऐप के लिए बंद करें ऑटो-अपडेट

अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल ऐप ऑटो-अपडेट न हों, तो प्ले स्टोर पर जाएं और ऐप को नेविगेट करें. ऐप के कॉर्नर में तीन डॉट दिखेंगे, जिनमें आपको Enable Auto-Update को अनटिक करना है. इस तरह से ऐप का ऑटो अपडेट भी बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: चश्मा लगाने से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, जल्द बढ़ेगी आंखों की रोशनी